Cyber Fraud in Lucknow Lawyers and Military Personnel Duped of 21 Lakh सैन्यकर्मी समेत चार लोगों से हड़पे 21 लाख, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCyber Fraud in Lucknow Lawyers and Military Personnel Duped of 21 Lakh

सैन्यकर्मी समेत चार लोगों से हड़पे 21 लाख

Lucknow News - जालसाजी लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने अधिवक्ता और सैन्यकर्मी समेत चार लोगों से करीब 21

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 3 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
सैन्यकर्मी समेत चार लोगों से हड़पे 21 लाख

जालसाजी लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने अधिवक्ता और सैन्यकर्मी समेत चार लोगों से करीब 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपितों ने शेयर मार्केट में निवेश पर मुनाफा और पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर पीड़ितों के खाते से रुपये निकाले। पीड़ितों ने साइबर क्राइम सेल के अलावा कैसरबाग, कैंट और मड़ियांव कोतवाली में मुकदमे दर्ज कराए। कैसरबाग कोतवाली में अधिवक्ता सफदर हुसैन नकवी ने खाते से दो लाख रुपये निकाले जाने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित के मुताबिक बैंक से अटैच मोबाइल नम्बर कुछ वक्त के लिए खराब हुआ था। इस बीच ठगों ने सफदर हुसैन और उनकी बहन बिलकीश के ज्वाइंट अकाउंट से करीब दो लाख रुपये निकाल लिए।

अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि एटीएम कार्ड उनके पास ही था। वहीं, मड़ियांव निवासी अर्चना प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। पीड़िता के मुताबिक 30 अप्रैल की दोपहर करीब तीन बजे अनजान नम्बर से कॉल आई। फोन करने वाले ने अर्चना के पिता अवधेश कुमार का दोस्त होने का दावा किया। आरोपित ने अर्चना से कहा कि तुम्हारे पिता ने 12 हजार रुपये भेजने को कहा है। इसके बाद आरोपित ने 10 हजार और 20 हजार रुपये के दो ट्रांजेक्शन मैसेज भेजे। पीड़िता के मुताबिक मैसेज आने के बाद ही आरोपित ने दोबारा से कॉल कर कहा कि 18 हजार रुपये ज्यादा चले गए हैं। झांसे में फंस चुकी अर्चना ने बिना खाता चेक किए ही गूगलपे से करीब 18 हजार रुपये बताए गए अकाउंट में भेज दिए। बाद में डिटेल चेक करने पर पता चला कि खाते में तो रुपये जमा ही नहीं हुए। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर हड़पे रुपये गोमतीनगर विस्तार के शारदा अपार्टमेंट निवासी चतुरानन त्रिपाठी ने बताया कि मार्च माह में उनके व्हाट्सएप पर एक कॉल आयी। फोन प्रिया शर्मा ने किया था। आरोपित ने शेयर मार्केट में निवेश करने पर मुनाफा दिलाने का भरोसा दिया। प्रिया की बात पर विश्वास कर पीड़ित ने टुकड़ों में करीब 15 लाख 67 हजार रुपये जमा किए। हर बार उन्हें स्क्रीनशॉट भेज कर मुनाफा होने का झांसा दिया गया। चतुरानन के मुताबिक ठगों ने करीब 13 बैंक खातों में रुपये जमा कराए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।