Flood Devastates Roads in Terai Region Disrupting Transportation and Affecting Villagers क्षेत्र के जर्जर सड़कों की नहीं हो सकी मरम्मत, आवागमन प्रभावित, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsFlood Devastates Roads in Terai Region Disrupting Transportation and Affecting Villagers

क्षेत्र के जर्जर सड़कों की नहीं हो सकी मरम्मत, आवागमन प्रभावित

Balrampur News - दुश्वारी बाढ़ में तमाम सड़कें हुई क्षतिगस्त, आवागमन प्रभावित, राहगीर हो रहे परेशान बाढ़ की

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 2 May 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
क्षेत्र के जर्जर सड़कों की नहीं हो सकी मरम्मत, आवागमन प्रभावित

दुश्वारी बाढ़ में तमाम सड़कें हुई क्षतिगस्त, आवागमन प्रभावित, राहगीर हो रहे परेशान बाढ़ की चपेट से कई गांवों का कटा संपर्क मार्ग, क्रय केन्द्रों पर गन्ना पहुंचाने में तय करनी पड़ती है अतिरिक्त दूरी महराजगंज तराई। सतीश कौशल बाढ़ में तराई क्षेत्र की अधिकांश सड़कें ध्वस्त हो गईं हैं। साथ ही पुलियों का भी हालत दयनीय हो गई है। गत वर्ष की बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलियों की मरम्मत नहीं कराई गई थीं। राहगीर वर्ष भर कठिनाइयों का सामना करते रहे। तमाम प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद सड़कों व पुलियों की मरम्मत नहीं हुई। बताया जाता है कि सरकार ने बजट जारी किया फिर भी सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया।

इस वर्ष तराई क्षेत्र में दर्जनों गांव के प्रमुख संपर्क मार्ग व पुलिया बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए हैं। सड़कों के साथ-साथ नव निर्मित पुलियों का अप्रोच भी ध्वस्त हुआ है। जिला प्रशासन का दावा है कि सड़कों को चिन्हित कर मरम्मत के लिए बजट मांगा गया है। स्वीकृति मिलते ही सड़क व पुलियों की मरम्मत करा दी जाएगी। गत वर्ष तराई क्षेत्र में नालों की बाढ़ से दर्जन भर सम्पर्क मार्ग टूटकर ध्वस्त हो गए थे। साथ ही पुलियों के सम्पर्क मार्ग भी पानी में बह गए थे। बाढ़ के बाद पुलियों के सम्पर्क मार्ग पर मिट्टी पाटकर आवागमन बहाल किया गया था। वर्ष भर किसी तरह काम चलाया गया, लेकिन इस वर्ष आई बाढ़ में काम चलाऊ सम्पर्क मार्ग भी बह गए। जिसकी मरम्मत जिम्मेदार अधिकारियों ने आज तक नहीं कराई। इस वर्ष भी पहाड़ी खरझार नालों की बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों पर गड्ढे अधिक नजर आते हैं। बाढ़ के कारण कटी सड़क व क्षतिग्रस्त पुलियों से दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन प्रभावित है। मुड़िला से मिर्जापुर संपर्क मार्ग पर बनी पुलिया बाढ़ से कट जाने से मिर्जापुर, बेला, खैरहनिया, बेलासपुर, पटोहाकोट, साखीरेत, रुपनगर व बरगदही सहित दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। जिस कारण वहां के लगभग 20 हजार लोगों को कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर महाराजगंज व जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ता है। गांव के निवासी चतुर्भुजी यादव, जंग बहादुर, कल्लू, इसराईल, राम प्रसाद व कादिर आदि ने बताया कि सम्पर्क मार्ग एवं पुलिया कट जाने से ग्रामीणों का सम्पर्क मुख्यालय से टूट गया है। दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित है। राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांवों तक नहीं पहुंच पाती है एंबुलेंस सुगानगर से लोनियनपुरवा जाने वाले संपर्क पर बनी पुलिया के काटने से लोगों का आवागमन प्रभावित है। ग्रामीण अरविंद वर्मा, रामनाथ यादव, बड़कने, बबलू आदि ने बताया कि मार्ग कट जाने से वाहनों का आवागमन तो दूर पैदल निकलना मुस्किल हो गया है। ग्रामीणों को महाराजगंज कस्बा पहुंचने के लिए लम्बी दूरी का चक्कर लगाना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं व गंभीर मरीजों को होती है। बाढ़ आने से सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। नाले की बाढ़ में कटकर बही सड़क को नहीं कराया गया दुरुस्त बेला से बल्देवनगर जाने वाली सड़क को नाले के पानी ने पूरी तरह काट दिया है। सड़क पर चार पहिया वाहनों का निकलना संभव नहीं रहा। लगभग दस हजार की आवादी का आवागमन प्रभावित हुआ है। चंदनजोत बरगदही निवासी मंगलदेव सिंह, राम धीरज, हरीराम, उमेश यादव आदि ने बताया कि मिर्जापुर में गन्ना तौल होती है। सड़क दुरुस्त होने पर क्रय की दूरी कम हो जाती है। सड़क टूट चुकी है इसलिए लगभग आठ किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर क्रय केन्द्र तक पहुंचना पड़ता है। जिससे किसानों की आय कमजोर हुई है। वहीं गांव में किसी व्यक्ति के बीमार होने पर इस मार्ग से गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती। जिसके चलते मरीज को समय से अस्पताल पहुंचा पाना मुश्किल हो जाता है। इसी तरह गुलरिहा हिसामपुर से सिंगाही जाने वाली सड़क की गिट्टियां उजड़ गई हैं, जिसे अभी तक ठीक नहीं कराया जा सका है। इस मार्ग पर रात के अंधेरे में साइकिल एवं बाइक सवार आए दिन सड़क गड्ढों में फंसकर चोटिल होते रहते हैं। कोट मरम्मत के लिए 50 से अधिक क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची तैयार कराई गई है। प्रस्ताव भेजकर बजट मांगा गया है। बजट मिलते ही शीघ्र ही काम शुरू करा दिया जाएगा। प्रदीप कुमार, एडीएम बलरामपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।