जज साहब कर रहे थे मर्डर केस की सुनवाई, तभी हुआ क्या... खूब चले लात घूंसे; VIDEO वायरल
वायरल हो रहे वीडियो की बात करें तो हालात अचानक तब बेकाबू हो गए जब मर्डर केस में सजा सुनाए जाने से पहले पीड़ित की मां ने न्याय की गुहार लगाई।

अमेरिका के कंसास राज्य से एक हैरान करने वाली घटना समाने आई है। वाकया उस समय का है जब एक अदालती कार्रवाई चल रही थी। जज साहब एक मर्डर केस की सुनावई कर रहे थे, तभी अचाकन वहां हालात बेकाबू हो गए। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि भरी अदालत में अफरा तफरी मची हुई है। आखिर क्या है पूरा माजरा आइए जानते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो की बात करें तो हालात अचानक तब बेकाबू हो गए जब मर्डर केस में सजा सुनाए जाने से पहले पीड़ित की मां ने न्याय की गुहार लगाई। लेकिन न्याय की इस पुकार ने कोर्ट को जंग का मैदान बना दिया। 14 साल के लड़के की मां जीनेट डीस ने अदालत से गुजारिश की कि उसके बेटे के हत्यारे टेब्रायस रॉबिन्सन को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। मगर ये बयान अदालत में मौजूद रॉबिन्सन के परिवार को नागवार गुजरा, और फिर जो हुआ, वो देखकर हर कोई दंग रह गया।
कोर्ट रूम में खूब हुआ बवाल
स्थानीय न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, जीनेट डीस की भावुक अपील के बाद रॉबिन्सन परिवार की तरफ से गालियां और भड़काऊ इशारे शुरू हुए। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि एक वक्त पर डीस परिवार का एक सदस्य अपनी सीट से उठा और सामने बैठे आरोपी परिवार के सदस्य को जोरदार घूंसा जड़ दिया। कैमरे में कैद हुए इस घटना के बाद कोर्टरूम दो परिवारों की जंग का मैदान बन गया।
वीडियो में साफ देखा गया कि कैसे दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। बीच-बचाव की कोशिश कर रहीं जीनेट डीस और अदालत के सुरक्षाकर्मी खुद भी इस अफरा-तफरी में फंसते दिखे। हालात काबू से बाहर होते देख जज ने अदालत से कई लोगों को बाहर निकाल दिया।
क्या हुई सजा
जज ने आखिरकार आरोपी टेब्रायस रॉबिन्सन को 21 साल 3 महीने की जेल की सजा सुनाई। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। जीनेट डीस और उनके साथियों सहित कुल छह लोगों पर अदालत की अवमानना का मामला दर्ज हुआ। इस अपराध में अधिकतम एक महीने की जेल या 500 डॉलर का जुर्माना हो सकता है।
यहां देखें वीडियो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।