Rising Theft Incidents in Goolar Bhog Thieves Strike Again in Roshanpur Masewala गूलरभोज के दो घरों में चोरों ने की सेंधमारी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRising Theft Incidents in Goolar Bhog Thieves Strike Again in Roshanpur Masewala

गूलरभोज के दो घरों में चोरों ने की सेंधमारी

गूलरभोज के रोशनपुर मासेवाला में चोरों ने चार दिन में दूसरी बार सेंधमारी की है। चोरों ने कुलवंत कौर के घर से पानी की मोटर और विकास कुमार की गोठ से दो बकरियां चुरा लीं। पुलिस ने चोरी की घटनाओं को रोकने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 2 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
गूलरभोज के दो घरों में चोरों ने की सेंधमारी

गूलरभोज, संवाददाता। क्षेत्र में चोरों ने चार दिन के भीतर दूसरी घटना को अंजाम देते हुए रोशनपुर मासेवाला में दो घरों में सेंधमारी की है। चोर एक घर से पानी की मोटर और दूसरे घर से गोठ में बंधी दो बकरियां खोल ले गए। बीते मंगलवार को चोरों ने खेतों में लगी सात पानी की मोटर पर हाथ साफ किया था। गुरुवार रात करीब तीन बजे गूलरभोज के रोशनपुर मासेवाला गांव में चोरों ने कुलवंत कौर के घर पर लगी पानी की मोटर खोल ली। चोर मोटर खोलने के बाद घर में घुसने लगे। इसी बीच आहट सुनकर परिजनों की नींद खुल गई।

परिजनों के उठाते ही चोर भाग गए। वहीं शोरगुल होने पर पड़ोसी विकास कुमार भी उठ गए। उन्होंने अपनी गोठ में देखा कि उनकी दो बकरियां नहीं थीं। दोनों पीड़ित परिवारों ने गूलरभोज पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है। चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही चोरी के खुलासे के लिए कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।