some young players offered hope we are not going to panic says csk batting coach mike hussey 'हम घबराने वाले नहीं, कुछ युवाओं ने उम्मीद बढ़ाई है' CSK की दुर्दशा में भी बल्लेबाजी कोच हसी ने ढूंढ ली अच्छाई, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025some young players offered hope we are not going to panic says csk batting coach mike hussey

'हम घबराने वाले नहीं, कुछ युवाओं ने उम्मीद बढ़ाई है' CSK की दुर्दशा में भी बल्लेबाजी कोच हसी ने ढूंढ ली अच्छाई

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बहुत ही घटिया रहा है। 5 बार की चैंपियन टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। वह प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी है। फिर भी CSK के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने टीम के लिहाज से इस सीजन में अच्छाई ढूंढ ही ली है। उन्होंने कहा कि कुछ युवाओं ने आशा की किरण जगाई है।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाFri, 2 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
'हम घबराने वाले नहीं, कुछ युवाओं ने उम्मीद बढ़ाई है' CSK की दुर्दशा में भी बल्लेबाजी कोच हसी ने ढूंढ ली अच्छाई

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने शुक्रवार को चेन्नई में कहा कि आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बावजूद टीम घबराने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कुछ युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने आशा की किरण जगाई है।

पांच बार की चैम्पियन चेन्नई टीम दस मैचों में सिर्फ चार अंक लेकर दस टीमों की लीग में आखिरी स्थान पर है। हस्सी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा , ‘हम निश्चित रूप से घबराने वाले नहीं है कि हमने इस साल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन हमें कुछ पहलुओं में सुधार करना होगा।’

उन्होंने कहा , ‘हमें पता है कि हम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं और ज्यादा मैच जीत नहीं सके। लेकिन मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा। हमारे पास मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं। हम किसी भी टीम से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।’

ये भी पढ़ें:IPL में पहली बार CSK की ऐसी बेइज्जती, CEO ने की बात; अब धोनी का क्या होगा?
ये भी पढ़ें:क्या अगले IPL में CSK के लिए खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी? खुद माही ने दिया जवाब

हसी ने कहा , ‘आईपीएल में खेलने का मौका कुछ खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा। उम्मीद है कि अगले कुछ साल वे मौकों को भुनाकर टीम में अपनी जगह पक्की करेंगे।’

हसी ने खास तौर पर आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस का नाम लेते हुए कहा कि इस सत्र में कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से आशा की किरण जगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।