'हम घबराने वाले नहीं, कुछ युवाओं ने उम्मीद बढ़ाई है' CSK की दुर्दशा में भी बल्लेबाजी कोच हसी ने ढूंढ ली अच्छाई
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बहुत ही घटिया रहा है। 5 बार की चैंपियन टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। वह प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी है। फिर भी CSK के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने टीम के लिहाज से इस सीजन में अच्छाई ढूंढ ही ली है। उन्होंने कहा कि कुछ युवाओं ने आशा की किरण जगाई है।

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने शुक्रवार को चेन्नई में कहा कि आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बावजूद टीम घबराने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कुछ युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने आशा की किरण जगाई है।
पांच बार की चैम्पियन चेन्नई टीम दस मैचों में सिर्फ चार अंक लेकर दस टीमों की लीग में आखिरी स्थान पर है। हस्सी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा , ‘हम निश्चित रूप से घबराने वाले नहीं है कि हमने इस साल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन हमें कुछ पहलुओं में सुधार करना होगा।’
उन्होंने कहा , ‘हमें पता है कि हम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं और ज्यादा मैच जीत नहीं सके। लेकिन मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा। हमारे पास मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं। हम किसी भी टीम से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।’
हसी ने कहा , ‘आईपीएल में खेलने का मौका कुछ खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा। उम्मीद है कि अगले कुछ साल वे मौकों को भुनाकर टीम में अपनी जगह पक्की करेंगे।’
हसी ने खास तौर पर आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस का नाम लेते हुए कहा कि इस सत्र में कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से आशा की किरण जगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।