सीसीएल सारूबेड़ा परियोजना डिजिटल चेक पोस्ट में पांच नकाबपोश अपराधियों ने दी दस्तक
रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में सीसीएल की सारुबेड़ा परियोजना में 30 अप्रैल की रात छह नकाबपोश अपराधियों ने सुरक्षा कर्मी दिनेश उरांव को बंधक बना लिया और धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद से...

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की सारुबेड़ा परियोजना में 30 अप्रैल की रात साढ़े आठ बजे छह नक़ाबपोश अपराधियों ने बंदूक की नोक पर तैनात सुरक्षा कर्मी दिनेश उरांव को बंधक बनाकर धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद से परियोजना का रोड सेल बंद कर दिया गया था। पंद्रह घंटे बाद वेस्ट बोकारो पुलिस की मौजूदगी में काम चालू हो पाया। पुलिस ने सुरक्षा कर्मी दिनेश उरांव के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। भुक्तभोगी दिनेश उरांव सुरक्षाकर्मी (होम गार्ड) ने बताया कि 30 अप्रैल की रात 8:10 बजे सात नकाबपोश अपराधी तीन बाइक पर सवार परियोजना के चेकपोस्ट पर दस्तक दी।
इस दौरान अपराधियों ने पिस्टल कनपटी पर सटा कर रोड सेल को तत्काल बंद करने की चेतावनी दी। अपराधियों ने कहा कि हम सभी विकाश तिवारी गैंग के सदस्य हैं। उन्होंने कहा इसे धमकी नहीं चेतावनी समझ कर काम बंद कर दो। गैंग से बात किए बगैर काम चालू किया तो इसके गहरे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो। इसके बाद अपराधी धमकी देकर हथियार लहराते हुए बाइक सवार होकर फ़रार हो गए। अपराधियों ने करीब पंद्रह मिनट तक तांडव मचाया। घटना के बाद से परियोजना कर्मियों में दहशत का माहौल है। घटना के बाद से सेल में ट्रकों पर कोयला लोडिंग पंद्रह घंटे बंद रहा। मांडू इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा और वेस्ट बोकारो ओपी के एसआई रंजीत कुमार ने पुलिस बल के साथ काम को चालू करवाया। रोड़सेल पर नक्सली, अपराधी और गैंगस्टरों की तनी है नजर कोयलांचल में काला अध्याय के रूप में समय समय होने वाले लेवी की घटना क्षेत्र वासियों को विचलित करती आई है। जिसका ताजा उदाहरण 30 अप्रैल को सीसीएल सारूबेड़ा परियोजना चेकपोस्ट में गैंगस्टरों का आपराधिक कार्रवाई है। इस घटना को सीसीएल प्रबंधन सीधे रंगदारी से जोड़कर देख रही है। इसी परियोजना में बीते नवंबर माह में ठीक ऐसी वारदात हुई थी। जिसमें अपराधियों ने कांटा घर पर लगे समान की तोड़फोड़ की, फायरिंग करते चलते बने थे। जिसके बाद यह यहां की दूसरी घटना है। जिसके बाद से कर्मियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।