After caste census Anupriya Patel raised the issue of OBC ministry said I have faith pm modi जातीय गनगणना को मंजूरी के बाद अनुप्रिया पटेल ने उठाया ओबीसी मंत्रालय का मसला, कहा- भरोसा है..., Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAfter caste census Anupriya Patel raised the issue of OBC ministry said I have faith pm modi

जातीय गनगणना को मंजूरी के बाद अनुप्रिया पटेल ने उठाया ओबीसी मंत्रालय का मसला, कहा- भरोसा है...

मोदी सरकार में मंत्री और अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जातीय जनगणना कराने के ऐलान को अपनी सरकार की मांग पूरा होने से जोड़ते हुए अब ओबीसी मंत्रालय की मामला उठाया है। कहा कि यह मांग भी पूरी होगी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
जातीय गनगणना को मंजूरी के बाद अनुप्रिया पटेल ने उठाया ओबीसी मंत्रालय का मसला, कहा- भरोसा है...

केंद्र की मोदी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जातीय जनगणना कराने की घोषणा पर कहा कि इसकी मांग उनकी पार्टी लंबे समय से कर रही थी। केंद्र की मोदी सरकार एक-एक कर हमारी मांगों को पूरा कर रही है। अनुप्रिया ने जातीय जनगणना की मांग पूरा होने के बाद अब ओबीसी मंत्रालय बनाने का मामला उठाया है। दावा किया कि मंत्रालय की मांग भी पहले से की जा रही है। भरोसा जताया कि यह मांग भी जल्द पूरी होगी।

अपना दल (एस) की संगठन समीक्षा की बैठक का आयोजन शुक्रवार को लखनऊ में किया गया था। इस बैठक को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कांग्रेस और सपा जब सत्ता में थे तो इन्होंने कभी जातीय जनगणना नहीं कराई। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने इसे कराने का निर्णय लिया तो विपक्षी दलों में श्रेय लेने की होड़ लग गई है।

ये भी पढ़ें:अखिलेश को मिला मोदी के 'कटप्पा' का साथ, भाजपा और राजभर के खिलाफ बनेंगे हथियार

अनुप्रिया ने कहा कि हमारी पार्टी लंबे समय से जातीय जनगणना कराने की मांग कर रही थी। मोदी सरकार एक-एक कर हमारी मांगों को पूरा कर रही है। अब हमें पूरा भरोसा है कि आगे ओबीसी मंत्रालय का भी गठन किया जाएगा। पार्टी की मासिक समीक्षा बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वह गांव-गांव जाएं और लोगों को जातीय जनगणना से होने वाले लाभ की लोगों को जानकारी दें।

ये भी पढ़ें:पुलिस ने सुमन का घर घेरा, सांसद का हाउस अरेस्ट का आरोप, अलीगढ़ जाने का है प्लान

अनुप्रिया ने कहा कि लोगों को बताना चाहिए कि किस तरह कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों ने वर्षों तक केवल वोट बैंक की राजनीति की, लेकिन कभी ओबीसी और एससी वर्ग के सम्मान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। अनुप्रिया ने अखिलेश यादव द्वारा पीडीए नेताओं की मूर्ति लगाने के बयान पर कहा कि जो भी पीडीए नेताओं का सम्मान करेगा और मूर्ति लगाएगा, हम उसका स्वागत करते हैं।