Illegal Encroachment Resurfaces in Sarmera Market Locals Demand Action from DM सरमेरा बाजार में अतिक्रमणकारी फिर जमा रहे कब्जा, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsIllegal Encroachment Resurfaces in Sarmera Market Locals Demand Action from DM

सरमेरा बाजार में अतिक्रमणकारी फिर जमा रहे कब्जा

सरमेरा बाजार में अतिक्रमणकारी फिर जमा रहे कब्जासरमेरा बाजार में अतिक्रमणकारी फिर जमा रहे कब्जासरमेरा बाजार में अतिक्रमणकारी फिर जमा रहे कब्जासरमेरा बाजार में अतिक्रमणकारी फिर जमा रहे कब्जासरमेरा बाजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 2 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
सरमेरा बाजार में अतिक्रमणकारी फिर जमा रहे कब्जा

सरमेरा बाजार में अतिक्रमणकारी फिर जमा रहे कब्जा परेशान लोगों ने डीएम से की कार्रवाई की मांग सरमेरा, निज संवाददाता। नगर पंचायत द्वारा दो माह पूर्व प्रखंड मुख्यालय में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। सीओ समीना खातून और कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार ने पुलिस बल के साथ अस्पताल से थाना चौक और ग्रामीण बाजार तक अतिक्रमण हटवाया था। लेकिन, इसके बाद अतिक्रमणकारियों ने फिर से कब्जा कर लिया है। सब्जी और फल बेचने वाले फिर से सड़क पर दुकानें खोलकर बैठ गए हैं, जिससे पुरानी स्थिति बहाल हो गई है। नगर पंचायत द्वारा सड़कों के किनारे पाइप गाड़ने के बावजूद कई जगहों पर बैरिकेडिंग नहीं की गई है।

अतिक्रमण के कारण बाजार में हर रोज जाम लग रहा है, जिससे आम लोग परेशान हैं। सरमेरा दुर्गा पूजा समिति के सचिव शरत कुमार गौतम, समाजसेवी निर्भय सिंह, सर्वेश कुमार, चुन्नू सहित कई अन्य लोगों ने डीएम शशांक शुभंकर से दोबारा हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि लोगों को हो रही परेशानी दूर हो सके। सीओ ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।