Student Delegation Demands Journalism Course and Facilities at Marwari College मारवाड़ी कॉलेज में पत्रकारिता की पढ़ाई शुरू कराने की मांग, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsStudent Delegation Demands Journalism Course and Facilities at Marwari College

मारवाड़ी कॉलेज में पत्रकारिता की पढ़ाई शुरू कराने की मांग

रांची में अबुआ अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य से छात्राओं की समस्याओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई शुरू करने, नए सेनेटरी पैड मशीन लगाने, पुलिस पिकेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 2 May 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
मारवाड़ी कॉलेज में पत्रकारिता की पढ़ाई शुरू कराने की मांग

रांची, विशेष संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल विशाल कुमार यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार से मिला और उन्हें छात्र-छात्राओं की समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज में पत्रकारिता की पढ़ाई संचालित करने की मांग की। साथ ही, कॉलेज के महिला एवं पुरुष प्रभाग में जरूरत से अनुसार नए सेनेटरी पैड मशीन लगवाने और पुराने सेनेटरी पैड मशीन की मरम्मत करवाने की मांग की गई। इसके अलावा कॉलेज में पुलिस पिकेट बनवाने और सीसीटीवी कैमरा लगवाने, बिना आई कार्ड के प्रवेश पर रोक लगाने, नई शिक्षा नीति के अनुसार पुस्तकें उपलब्धि कराने, मिड सेम का अंक डिस्प्ले बोर्ड पर लगाने समेत अन्य मांगें प्राचार्य के समक्ष रखी गईं।

प्राचार्य ने आश्वस्त किया कि सभी मांगों को एक सप्ताह की अंदर पूरा कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि अगर सात दिन के अंदर सभी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो अबुआ अधिकार मंच कॉलेज में धरना-प्रदर्शन व तालाबंदी करने के लिए बाध्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।