International Labor Day Celebration at MPS Science College Recognizes Dedication of Staff एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में श्रमिकों का सम्मान, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsInternational Labor Day Celebration at MPS Science College Recognizes Dedication of Staff

एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में श्रमिकों का सम्मान

मुजफ्फरपुर में एमपीएस साइंस कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें कॉलेज के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके परिश्रम और समर्पण के लिए सम्मानित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 2 May 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में श्रमिकों का सम्मान

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमपीएस साइंस कॉलेज में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह हुआ। इसमें कॉलेज के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके अथक परिश्रम, ईमानदारी और संस्थान के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नलिन विलोचन ने की। मौके पर प्राचार्य ने कर्मचारियों को आवश्यक दैनिक उपभोग की वस्तुओं से युक्त किट प्रदान किया। साथ ही श्रमिक वर्ग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने मजदूर दिवस के ऐतिहासिक महत्व, श्रम कानूनों के विकास तथा वर्तमान समय में मजदूरों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार साह ने किया।

मौके पर बूटा के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार, सचिव डॉ. सुनील कुमार सिंह, सिंडिकेट सदस्य डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, सीनेट सदस्य डॉ. प्रमोद कुमार, बूस्टा सचिव एवं सिंडिकेट सदस्य डॉ. रमेश कुमार गुप्ता, बूस्टा उपाध्यक्ष डॉ. रामकुमार, एवं बूटा जिला सचिव एवं सीनेट सदस्य डॉ. विजेंद्र झा मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।