Darbhanga Youth Conference Preparations CM Law College Meeting Discusses Employment Issues छात्र-युवा महासम्मेलन का आयोजन 11 को, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga Youth Conference Preparations CM Law College Meeting Discusses Employment Issues

छात्र-युवा महासम्मेलन का आयोजन 11 को

दरभंगा में छात्र-युवा महासम्मेलन की तैयारी के लिए सीएम लॉ कॉलेज में बैठक हुई। युवा नेता केशरी कुमार यादव की अध्यक्षता में, 11 मई को होने वाले महासम्मेलन पर चर्चा की गई। वक्ताओं में भाकपा माले महासचिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 2 May 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
छात्र-युवा महासम्मेलन का आयोजन 11 को

दरभंगा। छात्र-युवा महासम्मेलन की तैयारी को लेकर सीएम लॉ कॉलेज परिसर में छात्र-युवा संगठन की बैठक युवा नेता केशरी कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 11 मई को आइसा, आरवाईए एवं नागरिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में छात्र-युवा महासम्मेलन पर चर्चा हुई। आरवाईए राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि महासम्मेलन को भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, एमएलसी शशि यादव व डीयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव सहित कई वक्ता संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र की सरकार युवाओं के रोजगार के प्रति सजग नहीं है। रोजगार से ध्यान भटकाने के लिए समाज में सांदायिकता का जहर घोला जा रहा है।

मिथिला में बंद पड़े उद्योगों पर भी चर्चा कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इससे पूर्व बैठक के आरंभ में पहलगांव में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, युवा नेता केशरी कुमार यादव, गजेंद्र नारायण शर्मा, मोहन कुमार राम, रंजीत राम, इंद्रजीत कुमार विक्की, कमरे आलम, बिपिन कुमार, निहाल कुमार, दिवाकर कुमार शर्मा, श्रवण कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, प्रवीण कुमार, मो. खुशतर अली, रविंद्र कुमार, फारुक अली अहमद, नरोत्तम कुमार, मो. दुलारे, विनोद भारती, विद्यानंद, मो. हमाद हाशमी, नीतीश कुमार, राम प्रवेश यादव, रंजीत राम, प्रमोद कुमार कर्ण आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।