पेज चार की लीड
Barabanki News - और बेड की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बने कोल्ड रूम कोरमपूर्ति तक सिमट के रह गए हैं। जिला चिकित्साल

पेज चार की लीड -------- लापरवाही की आंच में खुद तप रहे हैं कोल्ड रूम लू पीड़ितों के लिए बने कोल्ड रूम में कहीं कूलर खराब तो कहीं एसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पीने को पानी और बेड का भी है संकट 2बीएनके 18 :देवा शरीफा सीएचसी में हीट वेब के मद्देनजर बने कोल्ड में सुविधाओं का अभाव 2बीएनके 19: रामनगर सीएचसी में दूसरी मंजिल पर बने कोल्ड रूम में लगा कूलर। बाराबंकी। लू पीड़ितों के लिए जिले के अस्पतालों में बनाए गए कोल्ड रूम इस समय लापरवाही की आंच में खुद तप रहे हैं। हाल यह है कि कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पीने के लिए पानी और बेड की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।
जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बने कोल्ड रूम कोरमपूर्ति तक सिमट के रह गए हैं। जिला चिकित्सालय में बने कोल्ड रूम में वैसे तो दो एसी लगे हैं लेकिन एक एसी काफी दिनों से खराब चल रहा है। सीएमएस का कहना है कि काल्ड रूम में मानक के अनुरूप सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। हालांकि धरातल पर न सिर्फ एक एसी खराब मिला बल्कि अन्य सुविधाएं भी नदारद रहीं। उधर, जिले के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लापरवाही की आंच में खुद कोल्ड रूम तपते नजर आए। कहीं कूलर खराब मिला तो कही पेयजल का अभाव दिखा। अधिकांश कोल्ड रूम में दवाएं नहीं रखी गई थीं। वैसे कुछ सीएचसी पर कोल्ड वार्ड को मानक के अनुरूप बनाने का प्रयास किया गया था। पंखे के सहारे बना कोल्ड रूम: देवा शरीफ: स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हीट वेब से बचने के लिए बनाए गए कोल्ड रूम में पर्याप्त सुविधाओं को पूरी तरह से अभाव बना हुआ है। हाल यह है कि सीएचसी पर कोल्ड वार्ड में न तो एसी लगे हैं, न ही कूलर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। संभावित हीटवेब को लेकर धरात पर कोई तैयारी नजर नहीं आ रही है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण परिसर में लगा हैंड पंप भी खराब पड़ा है। कोल्ड रूम में खाली बेड पड़े हैं। हालांकि अधीक्षक राधेश्याम गौड़ ने बताया 10 बेड के बनाए गए कोल्ड रूम में दो कूलर और पंखे लगे हैं। एसी नहीं लगा हैं। नाम कोल्ड रूम एसी नदारद रामसनेहीघाट: तहसील मुख्यालय स्थित स्थानीय सीएचसी पर हीटवेव के मद्देनजर ईटीसी वार्ड को कोल्ड वार्ड में फिलहाल तब्दील कर दिया गया है। दो कूलर, दो बड़े पंखे लगाए गए हैं। वार्ड में पहले से चार अन्य पंखे लगे हुए हैं। अधीक्षक व अमरेश वर्मा का कहना है कि जल्दी ही वार्ड में एयर कंडीशनर लगाया जाएगा। इनसेट दूसरी मंजिल पर भर्ती होंगे मरीज, पीने के लिए पानी नहीं रामनगर। हीट वेब के मरीजों को भर्ती करने के लिए सीएचसी रामनगर में दूसरी मंजिल पर एक कमरा तैयार किया गया है। इस कमरे में पांच बेड लगे हैं। पर एसी नदारद है। महज एक कूलर लगा है। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि यहां भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को पीने के पानी के लिए नीचे आना पड़ता है। ऊपर पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। अधीक्षक ने बताया कि बजट आने पर एसी लगवाया जाएगा। दवाएं सभी उपलब्ध हैं। कोट- सीएचसी पर हीट वेब के मद्देनजर कोल्ड रूम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जगह कूलर और दवाएं वार्ड में होनी चाहिए। इसके लिए आदेश दिए गए हैं। कहीं भी लापरवाही मिली तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। डॉ. अवधेश कुमार यादव, सीएमओ बाराबंकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।