Cyber Police Recover 80 Lakh from Fraudsters Targeting Investors in Lucknow डिजिटल अपराधियों से वापस कराए 80 लाख रुपये, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCyber Police Recover 80 Lakh from Fraudsters Targeting Investors in Lucknow

डिजिटल अपराधियों से वापस कराए 80 लाख रुपये

Lucknow News - - साइबर थाने की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खातों को फ्रीज कर की कार्रवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 2 May 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
डिजिटल अपराधियों से वापस कराए 80 लाख रुपये

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोगों को शेयर मार्केट, निवेश और डरा धमकाकर व अन्य प्रलोभन देकर उनकी गाढ़ी कमाई उड़ाने वाले अपराधियों पर साइबर थाने की पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है। अपराधियों के मुंबई, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के बैंक खातों को फ्रीज कर गोमतीनगर के दो व्यावसायियों समेत 11 पीड़ितों के 80 लाख से अधिक रुपये अप्रैल माह में वापस कराए। शेयर मार्केट के नाम पर ठगे थे 27 लाख, 25 वापस कराए इंस्पेक्टर साइबर थाना ब्रजेश कुमार यादव के मुताबिक विनीतखंड खंड गोमतीनगर में रहने वाले काराबोरी शलभ गुप्ता को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर जाल में फंसाया।

उन्हें लगातार मोटा मुनाफा दिखाया जा रहा था। शलभ ने 27 लाख रुपये लगा दिए। उन्हें 29 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ दिखाया गया। जब उन्होंने रुपये निकालने की कोशिश की तो जालसाजों ने उन्हें ब्लाक कर दिया। शलभ न इस मामले में छह अक्तूबर 2024 को साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। तफ्तीश में पता चला कि रुपये पश्चिम बंगाल, मुंबई के खातों में ट्रांसफर किए गए थे। खातों के फ्रीज कर 25 लाख 11 हजार रुपये ब्लाक करा दिए। इन्हें जालसाज निकाल नहीं पाए थे। इसके बाद यह रुपये शलभ को वापस करा दिए। व्यवसायी से ठगे 86 लाख, 19 लाख मिले विशालखंड तीन में रहने वाले व्यवसायी प्रशांत को ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर जालसाजों ने फरवरी में फंसाया। उनसे 86 लाख 54 हजार रुपये ठग लिए थे। ठगी का पता चलने पर 16 फरवरी को साइबर थाने में प्रशांत ने मुकदमा दर्ज कराया था। तफ्तीश में पता चला कि जालसाजों ने प्रशांत से ठगे गए 86 लाख से अधिक रुपये आठ खातों में ट्रांसफर कराए। यह खाते छत्तीसगढ़ और मुंबई के थे। उन खातों को फ्रीज कराकर 19 लाख रुपये वापस कराए गए। किराए के खातों में जालसाजों ने ट्रांसफर कराई थी रकम इंस्पेक्टर ने बताया कि जालसाजों ने किराए के बैंक खातों में रकम ट्रांसफर कराई थी। तफ्तीश की गई तो पता चला कि खाते कामगर और मजदूरों के थे। जालसाज ठगी की रकम उनमें ट्रांसफर कराकर फिर निकलवा लेते हैं। पूछताछ में गिरोह के बारे में भी कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। गिरोह के बदमाशों की तलाश में कई टीमें दबिश दे रही हैं। अन्य मामलों और पीड़ितों की बची ही रकम भी वापस कराने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।