खुशखबरी: जल्द होगी टोयोटा फॉर्च्यूनर हाइब्रिड की मार्केट में एंट्री; लॉन्च टाइम हुआ कंफर्म
टोयोटा अपनी बेस्ट-सेलिंग फुल-साइज एसयूवी फॉर्च्यूनर को माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप में लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें कि इसका प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है।

टोयोटा अपनी बेस्ट-सेलिंग फुल-साइज एसयूवी फॉर्च्यूनर को माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप में लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें कि इसका प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है। इसके अलावा, फॉर्च्यूनर हाइब्रिड ग्लोबली पहले से ही बिक्री पर उपलब्ध है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी अगले महीने टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Toyota Fortuner
₹ 33.78 - 51.94 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसा होगा पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग फॉर्च्यूनर हाइब्रिड में मौजूदा 2.8L 4-सिलेंडर GD सीरीज डीजल इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप होगा। यह सेटअप दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे ग्लोबल मार्केट में बेची जा रही है। बता दें कि कीमतों और वैरिएंट की जानकारी लॉन्च के करीब आने पर सामने आने की उम्मीद है।
मिलेगा पहले से बेहतर माइलेज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टैंडर्ड डीजल ड्राइवट्रेन की तुलना में माइल्ड-हाइब्रिड फॉर्च्यूनर की फ्यूल एफिशिएंसी 10 पर्सेंट तक बेहतर हो सकती है। ग्लोबली टोयोटा ने इस बात पर जोर दिया है कि नए माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम को ऑफ-रोड कैपिसिटी से समझौता किए बिना इंजीनियर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।