विधायकों के सुझाव से फिर संवरेगा प्रयागराज
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद पर्यटन विभाग ने शहर को फिर से संवारने का निर्णय लिया है। विधायकों से सुझाव लेकर, अधूरे कार्यों को पूरा किया...

प्रयागराज। महाकुम्भ के दौरान देश-विदेश से 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां आकर ना केवल संगम में डुबकी लगाई बल्कि पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर जाकर उसकी भव्यता को भी देखा था। इसको देखते हुए पर्यटन विभाग ने एक बार फिर से प्रयागराज को संवारने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जो कार्य अधूरे रह गए या किन कमियों को दूर किया जा सकता है, उस संबंध में जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगा गया है। विभाग की ओर से महाकुम्भ के लिए मां अलोपशंकरी, वेणीमाधव मंदिर, नागवासुकि मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर व श्रृंगवेरपुर सहित कई पौराणिक महत्व के स्थलों का जीर्णोद्धार कराया गया था।
ऐसे स्थल मेला अवधि में श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे। पर्यटन के लिहाज से मील का पत्थर साबित होने के बाद विभाग एक नई योजना पर कार्य कर रहा है। जिसमें ऐसे स्थलों व इनके अलावा जिले के अन्य पर्यटक स्थलों को किस तरह से संवारा जा सकता है, कौन-कौन सी कमियों को दूर किया जा सकता है और ऐसा क्या किया जा सके। जिससे पर्यटक स्थलों को भव्य बनाया जा सके। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ऐसे स्थलों को विकसित करने के लिए संबंधित विधायकों से सुझाव लिया जाएगा। सुझाव मिलने के बाद उसकी विस्तृत कार्ययोजना बनाकर विभाग के लखनऊ मुख्यालय भेजा जाएगा। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि दुनियाभर में महाकुम्भ की भव्यता को खूब पसंद किया गया है। पर्यटकों को यहां पर अधिक से अधिक आकर्षित करने के लिए दोबारा तैयारियां शुरू की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।