स्कूल बस के पेड़ से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से 12 छात्र चोटिल
गुरुवार की सुबह शक्तिफार्म में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें 12 छात्र मामूली रूप से घायल हुए। अभिभावक मौके पर पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन पर हंगामा किया। बस में एक नाबालिग चालक...

शक्तिफार्म, संवाददाता। गुरुवार की सुबह स्कूल बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। बस में सवार 12 छात्र मामूली रूप से चोटिल हो गये। परिजनों को सूचना मिलते ही बदहवाश परिजन मौके पर पहुंचे। बच्चों को सकुशल देख राहत की सांस ली। नेताजी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय की स्कूल बस अरविंदनगर से करीब 35 छात्रों को लेकर विद्यालय आ रही थी। रास्ते में बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बस में सवार एक शिक्षिका हेमू राणा सहित 12 छात्र मामूली रूप से चोटिल हो गए। चोटिल छात्रों को इलाज के लिए सब सेंटर ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया।
घटना से आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय में जमकर हंगामा काटा। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को जिम्मेदार बताते हुए खरी-खोटी सुनाई। अभिभावकों ने बच्चों से जानकारी लेकर बताया कि स्कूल बस को युवक चला रहा था। जो सम्भवत: नाबालिग हो सकता है। उसके कान में ईयरफोन लगे थे। मोबाइल फोन पर गाना बदलते समय बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बस की रफ्तार ज्यादा नहीं थी। इससे एक बड़ी घटना होने से बच गई। प्रधानाध्यापक निताई चंद्र मंडल ने बताया कि स्कूल बस को अन्य चालक चलाता है। गुरुवार को वह पूर्णागिरि गया हुआ था। इसकी जानकारी चालक ने विद्यालय प्रबंधन को नहीं दी। वह किसी अन्य चालक को बस देकर चले जानकारी हुई है। चालक के पास लाइसेंस था इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस ने बताया कि किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।