Workers Day Celebrated with Bike Rally in Shaktinagar by ATUC Members मजदूर दिवस पर एटक ने निकाली बाइक रैली, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsWorkers Day Celebrated with Bike Rally in Shaktinagar by ATUC Members

मजदूर दिवस पर एटक ने निकाली बाइक रैली

Sonbhadra News - शक्तिनगर में एनसीएल परियोजना के अंतर्गत एटक कार्यकर्ताओं ने मजदूर दिवस के अवसर पर बाइक रैली निकाली। यह रैली बीना संगठन कार्यालय से शुरू होकर कई स्थानों से होती हुई समाप्त हुई। महामंत्री अजय कुमार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 1 May 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
मजदूर दिवस पर एटक ने निकाली बाइक रैली

शक्तिनगर। एनसीएल परियोजना में गुरुवार की सुबह मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में एटक कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। एनसीएल एटक महामंत्री अजय कुमार की अगुवाई में बीना संगठन कार्यालय से बाइक रैली की शुरूआत की गई। बाइक रैली बुढ़वा होटल, मस्जिद, रामजानकी सरोवर, कृष्णशिला कालोनी, सिविल पोस्ट आफिस चौकी होते संगठन कार्यालय पर रैली का समापन किया। बैंड बाजा के साथ देश के मजदूर एक हो के नारों के साथ पूरा क्षेत्र गूंज उठा। महामंत्री अजय कुमार के साथ शाखा सचिव जागेंद्र तिवारी ने संगठन कार्यालय पर ध्वजा रोहण कर सलामी दी। कहा की मजदूरों के संघर्ष के लिए एकजुट रहना होगा।

इस मौके पर धीरेन्द्र नाथ यादव, वीरेंद्र ग्वाला, गोरेलाल, वकील यादव, वरुण पांडेय, जितेंद्र वर्मा, नंद कुमार यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।