Truck Carrying Stolen Wheat Seized in Rajgarh No Valid Documents Found मंडी शुल्क चोरी में 250 कुंतल गेहूं पकड़ाया, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTruck Carrying Stolen Wheat Seized in Rajgarh No Valid Documents Found

मंडी शुल्क चोरी में 250 कुंतल गेहूं पकड़ाया

Mirzapur News - राजगढ़ के ददरा पहाड़ी गांव के पास विपणन अधिकारी ने बिना मंडी शुल्क जमा किए गेहूं ले जा रहे ट्रक को पकड़ा। ट्रक चालक के पास कोई वैध कागजात नहीं थे। लगभग 250 कुंतल गेहूं लदा ट्रक राजगढ़ थाना को सुपुर्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 3 May 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
मंडी शुल्क चोरी में 250 कुंतल गेहूं पकड़ाया

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव के पास से शुक्रवार की रात विपणन अधिकारी व मंडी समिति निरीक्षक ने मंडी शुल्क चोरी कर ले जा रहे गेंहू लदा ट्रक पकड़ कर राजगढ़ थाना को सुपुर्द किया। ट्रक चालक लगभग 250 कुंतल गेंहू लादकर जा रह था l ट्रक चालक के पास मंडी समिति का कोई वैध कागजात नही था। ड्राइवर से पूछ ताछ करने के बाद राजगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया l साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई है l इन दिनों गेहूं की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। व्यापारी किसानों से सीधे गेहूं खरीद कर चोरी छिपे बिना मंडी शुल्क जमा किए अन्य जनपदों में व्यापारियों के हाथों बेच रहे हैं।

शुक्रवार की रात एक ट्रक लगभग ढाई सौ कुंतल गेहूं लाद कर जा रहा था। ददरा पहाड़ी गांव के पास मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर विपणन अधिकारी राजेश सिंह ने गेंहू लदे ट्रक को रोककर जांच पड़ताल की । जांच के दौरान ट्रक चालक से मंडी समिति का गेट पास व अन्य वैध कागजातों की मांग की, लेकिन चालक कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया । जिस पर विपणन अधिकारी ने मंडी समिति अहरौरा को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे मंडी समिति अहरौरा के निरीक्षक सुधाकर ने जांच पड़ताल की । मंडी समिति निरीक्षक ने बताया कि मंडी समिति शुल्क जमा किए बिना ही ट्रक चालक व्यापारी का गेहूं लेकर जा रहा था। ट्रक में लगभग ढाई सौ कुंतल गेहूं पाया गया है। पकड़े गए गेहूं के व्यापारी की तलाश शुरू कर दी गई है l गेहूं समेत ट्रक को राजगढ़ थाने पर सुपुर्द किया गया है। खाद्य विभाग व मंडी समिति की माने तो पकड़े गए गेहूं व ट्रक को छुड़ाने के लिए ऊंची पहुंच वाले मंडी समिति और विपणन विभाग पर दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि ट्रक में लदे गेहूं का असली मालिक कौन है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।