CMO Inspects Health Melas in Kushinagar Issues Notice to Absent Doctor अनुपस्थित चिकित्सक का एक दिन का वेतन रोका, कारण बताओ नोटिस, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsCMO Inspects Health Melas in Kushinagar Issues Notice to Absent Doctor

अनुपस्थित चिकित्सक का एक दिन का वेतन रोका, कारण बताओ नोटिस

Kushinagar News - कुशीनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण करने वाले सीएमओ डॉ. अनुपम प्रकाश भास्कर ने एक चिकित्सक की अनुपस्थिति पर उनका वेतन बाधित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 5 May 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
अनुपस्थित चिकित्सक का एक दिन का वेतन रोका, कारण बताओ नोटिस

कुशीनगर। प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का सीएमओ डॉ. अनुपम प्रकाश भास्कर ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरौली बाजार, टेकुआटार एवं पुरौनी का निरीक्षण किया गया। इनमें एक केंद्र पर चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन बाधित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। सीएमओ दोपहर लगभग 12:30 बजे हाटा सीएचसी के अर्न्तगत स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरौली बाजार पहुंचे। वहां उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया तो चिकित्सक विनय शाही अनुपस्थित थे। उनकी ओपीडी का कमरा बंद था। ओपीडी रजिस्टर मांगने पर बताया गया कि वह अपने पास रखते हैं।

इस पर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका एक दिन का वेतन बाधित करने के साथ शो काज नोटिस जारी किया। पर्ची काउंटर से पता चला कि केवल 12 मरीज ही आए थे, जिस पर सीएमओ ने वहां उपस्थित फार्मासिस्ट एवं अन्य स्टॉफ को निर्देशित किया कि क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रचार प्रसार कराकर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में मरीजों की संख्या बढ़ाएं। सीएमओ ने प्रयोगशाला कक्ष का निरीक्षण किया, जहां मात्र दो व्यक्तियों के सुगर की जांच मिली। उसे तथा बलगम की जांच को भी बढ़ाने के लिए एलटी एवं एलए को निर्देशित किया। फिर वहां से सीएचसी रामकोला के अंर्तगत पीएचसी न्यू टेकुआटार पर लगभग 1:05 बजे पहुंचे तो वहां चिकित्सक रजनीश श्रीवास्तव ओपीडी कक्ष में मरीज देखते मिले। उनके द्वारा सुबह से 25 मरीजों का इलाज किया गया था। सीएमओ ने प्रयोगशाला कक्ष का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित एलटी दीपमाला से जांच के बारे में पूछताछ की। उनके द्वारा 4 जांचें की गई थीं, जिसे और बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया और बलगम की जांच को भी बढ़ाने के लिए कहा गया। एसटीएलएस निशांत मिश्र, खुर्शीद आलम सहित सभी स्टॉफ उपस्थित मिले। इसके बाद सीएमओ ने मोतीचक सीएचसी के अंर्तगत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी पर लगभग 1:40 बजे पहुंचकर निरीक्षण किया। वहां चिकित्सक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार अमन सहित सभी स्टॉफ उपस्थित मिले। चिकित्सक ने 25 मरीजों का उपचार किया था। सीएमओ ने प्रयोगशाला कक्ष का निरीक्षण किया, जहां एलटी ने बताया कि 3 जांचें हुई हैं। इस पर सीएमओ ने डॉक्टर को निर्देशित किया कि जो भी ओल्ड एज के व्यक्ति आ रहे हैं, उन सभी के शुगर की जांच अवश्य कराएं। प्रयोगशाला कक्ष में बेसिन एवं अन्य सुविधाएं न मिलने पर चिकित्सक को निर्देशित किया कि तत्काल इसे पूर्ण करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।