नीरज ने जेआरएफ परीक्षा में पाई सफलता
Sultanpur News - सुलतानपुर के गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गणित विभाग के छात्र नीरज विश्वकर्मा ने सीएसआईआर नेट जेआरएफ 2025 परीक्षा में 164 रैंक प्राप्त किया। उन्होंने 2024 में एमएससी गणित की परीक्षा प्रथम...

सुलतानपुर। जिला मुख्यालय स्थित गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गणित विभाग के छात्र नीरज विश्वकर्मा ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (सीएसआईआर) की नेट जेआरएफ 2025 की परीक्षा उत्तीर्ण की। नीरज ने परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 164 रैंक प्राप्त किया। नीरज ने महाविद्यालय से एमएससी गणित की परीक्षा वर्ष 2024 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। छात्र की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पांडेय बजरंगी, प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)जयशनाथ मिश्र, विभाग के प्राध्यापक रवि शंकर शुक्ल व डॉ.शिशिर श्रीवास्तव और महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों तथा कर्मचारीगणों ने बधाइयां दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।