Siddharthnagar Drug Policy Conference Chemists Urged to Stay Informed and Organized समस्याओं को लेकर संगठित रहें दवा व्यवसायी, तभी होगा निदान, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSiddharthnagar Drug Policy Conference Chemists Urged to Stay Informed and Organized

समस्याओं को लेकर संगठित रहें दवा व्यवसायी, तभी होगा निदान

Siddhart-nagar News - चित्र परिचयनकारी रखें। दवा व्यवसायी समस्याओं को लेकर संगठित रहें, तभी निदान संभव है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक के पर्ची पर बिल जरूर दें और दवाओं की खरी

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 5 May 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
समस्याओं को लेकर संगठित रहें दवा व्यवसायी, तभी होगा निदान

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार को शहर के एक होटल में जिला सम्मेलन व आमसभा की बैठक संपंन हुई। इस दौरान कार्यक्रम के अतिथि सीडीएफयूपी के महासचिव सुरेश गुप्ता ने कहा कि सभी व्यवसाईयों को दवा की नई नीति के बारे में जानना चाहिए। सुझाव देते हुए कहा कि लाइसेंस रिनीवल/ रिटेनशन को नए पोर्टल ओएनडीएनएस के बारे में जानकारी रखें। दवा व्यवसायी समस्याओं को लेकर संगठित रहें, तभी निदान संभव है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक के पर्ची पर बिल जरूर दें और दवाओं की खरीदारी भी बिल के ही माध्यम से करें। सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल ने दवा व्यवसाइयों से कहा कि दवाओं की बिक्री व मेडिकल स्टोर का संचालन नियमानुसार करें।

किसी भी व्यवसायी का शोषण बिल्कुल भी होने नहीं दिया जाएगा। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम में लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन सभी व्यवसाइयों के साथ खड़ा है। संचालन मुश्ताक अहमद व शैलेष पांडेय ने किया। इस मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार, कौशलेंद्र नाथ त्रिपाठी, पीएन बख्शी, लाल चंद गुप्ता, संजय कुमार यादव, तेज प्रताप गिरि, अवधेश कुमार मिश्रा, अनिरुद्ध राय, रिषभ जैन, मो. ओमैर खान, शैलेंद्र मोदनवाल, संजय कुमार पांडेय, गयादीन गुप्ता, संजय अग्रहरि आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।