Ola Roadster X deliveries delayed once again, will now begin later this month, check all details फिर टली ओला की इस धाकड़ बाइक की डिलीवरी, ग्राहकों को अब मई तक करना होगा इंतजार!, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola Roadster X deliveries delayed once again, will now begin later this month, check all details

फिर टली ओला की इस धाकड़ बाइक की डिलीवरी, ग्राहकों को अब मई तक करना होगा इंतजार!

अगर आप ओला की धाकड़ बाइक रोडस्टर X (Roadster X) का इंतजार कर रहे हैं, तो अभी आपको थोड़ा थमना पड़ेगा। जी हां, क्योंकि ग्राहकों को अब इसके लिए मई 2025 तक इंतजार करना होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
फिर टली ओला की इस धाकड़ बाइक की डिलीवरी, ग्राहकों को अब मई तक करना होगा इंतजार!

अगर आप भी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की पहली बाइक रोडस्टर X (Roadster X) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक और झटका है। कंपनी ने एक बार फिर इस बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी को टाल दिया है। अब इसकी डिलीवरी अप्रैल की बजाय मई 2025 में शुरू होगी। ये लगातार दूसरी बार है, जब डिलीवरी शेड्यूल में बदलाव किया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:क्रेटा को टक्कर देने आ रही मारुति की ये धांसू SUV, जानिए संभावित डिटेल्स

क्यों हो रही है देरी?

हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से देरी का कारण नहीं बताया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओला रोडस्टर X (Ola Roadster X) का होमोलोगेशन प्रोसेस समय पर पूरा नहीं हो पाया था। इससे पहले मार्च 2025 में डिलीवरी शुरू करने की बात कही गई थी, लेकिन तब भी इसे एक महीने के लिए टाल दिया गया था।

ओला (Ola) ने 11 अप्रैल 2025 को यह जरूर बताया था कि उनकी फैक्ट्री से रोडस्टर X (Roadster X) की पहली बैच तैयार होकर बाहर आ चुकी है। मगर, डिलीवरी फिर भी शुरू नहीं हो सकी।

विवादों में ओला इलेक्ट्रिक

इतना ही नहीं ओला (Ola) की सेल्स रिपोर्ट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। फरवरी 2025 की सेल्स रिपोर्ट में ओला (Ola) ने 1,395 रोडस्टर X (Roadster X) बुकिंग्स को जोड़ा, जबकि तब तक डिलीवरी शुरू ही नहीं हुई थी। इस कदम पर रेगुलेटरी संस्थाओं ने सख्ती दिखाई और SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) की जांच की खबरें भी सामने आईं।

हालांकि, ओला (Ola) ने इस पर सफाई दी है। कंपनी ने कहा कि सेबी (SEBI) से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। जिन शेयर ट्रेड्स की बात हो रही है, वे ओला (Ola) के कर्मचारी द्वारा ESOPs के तहत किए गए थे, न कि ओपन मार्केट से।

रोडस्टर X की खूबियां और कीमत

ओला रोडस्टर X (Ola Roadster X) ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इसकी कीमत और रेंज को देखते हुए यह भारत की सबसे सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में गिनी जा रही है।

कीमत शुरू: 74,999 (एक्स-शोरूम)

मोटर: 7 kW (9.3 bhp) मिड-ड्राइव मोटर

बैटरी और रेंज वैरिएंट

बेस वैरिएंट: 2.5 kWh, 140 km रेंज

मिड वैरिएंट: 3.5 kWh, 196 km रेंज

टॉप वैरिएंट: 4.5 kWh, 252 km रेंज

क्या उम्मीद कर सकते हैं ग्राहक?

अब जबकि कंपनी ने डिलीवरी को मई में शिफ्ट कर दिया है, ऐसे में ग्राहकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। हालांकि, बाइक्स डीलरशिप्स तक पहुंच रही हैं, जिससे उम्मीद है कि मई में डिलीवरी वाकई शुरू हो सकती है।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस SUV पर ग्राहकों ने लुटाया प्यार, खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-1

ओला रोडस्टर X (Ola Roadster X) ने इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में हलचल जरूर मचाई है, लेकिन लगातार होती डिले ने कंपनी की विश्वसनीयता पर सवाल भी खड़े किए हैं। अब देखना ये होगा कि कंपनी मई में ग्राहकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।