सियार के हमले से बालिका गंभीर रूप से घायल
Pilibhit News - पूरनपुर में एक बालिका पर सियार का अचानक हमला हुआ, जिससे उसकी माथे पर गहरी चोट आई। बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना तब हुई जब पांच वर्षीय शायदा बानो अन्य बच्चों के साथ...

पूरनपुर। भट्ठे पर बच्चों के साथ खेल रही एक बालिका पर अचानक से सियार ने हमला कर दिया। इससे बालिका के माथे पर पंजा लगने से फट गया। गंभीर रूप से घायल बालिका को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सेहरामऊ थानाक्षेत्र के गांव केसरपुर कलां के रहने वाले अजमुद्दीन शाह अपने परिवार के साथ ईट-भट्ठे पर रहकर मजदूरी करते हैं। रविवार की सुबह करीब 11 बजे उनकी पांच वर्षीय पुत्री शायदा बानो दूसरे बच्चों के साथ ईट-भट्ठे के पास में स्थित खेत में खेल रही थी। तभी अचानक एक सियार ने बच्ची पर हमला कर दिया।
यह देख बच्चों में चीख-पुकार मच गई और परिवार के लोग दौड़ पड़े। मासूम बच्ची को सियार से छुड़ाकर एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उपचार के बाद बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सक के अनुसार हमले से बालिका के माथे पर टांके आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।