वन नेशन वन इलेक्शन कम खर्चीला
Lucknow News - मलिहाबाद में राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के अध्यक्ष रामनिवास यादव ने वन नेशन, वन इलेक्शन के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि यदि यह प्रणाली लागू होती है, तो जनप्रतिनिधियों को पूरे पांच साल काम करने का अवसर...

मलिहाबाद, संवाददाता। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने रविवार को मलिहाबाद के कनार में वन नेशन, वन इलेक्शन के फायदे गिनाये। यहां आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि अभी तक साल भर कहीं न कहीं कोई न कोई चुनाव चलता ही रहता है जिससे जनप्रतिनिधियों को पांच वर्ष में महज साढ़े तीन साल ही काम करने का मौका मिल पाता है। अगर एक राष्ट्र एक चुनाव लागू हो तो जनप्रतिनिधियों को न केवल पूरे पांच साल काम करने का मौका मिल सकेगा बल्कि चुनावों में होने वाले खर्च से भी बड़ी राहत मिल सकेगी।
कार्यक्रम मे अन्नदाता यूनियन के जिलाध्यक्ष लवकुश यादव, जिला उपाध्यक्ष भईयालाल यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी केशरी राव धारा सिंह, सियाराम कश्यप, सैय्यद खलील अहमद, सुमित यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।