मोहनपुर में भीम आर्मी ने की सभा
Pilibhit News - भीम आर्मी का भाईचारा सम्मेलन मोहनपुर के गांव में हुआ। जिलाध्यक्ष सौरभ भारतीय ने दलित मुस्लिम पिछड़ा भाईचारा की बात की। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप भार्गव ने आपसी तालमेल और भाईचारे को बढ़ाने की आवश्यकता...

पूरनपुर। भीम आर्मी का भाईचारा सम्मेलन क्षेत्र के गांव मोहनपुर में किया गया। यहां पार्टी के पदाधिकारियों ने भाईचारा बढ़ाने और पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने की बात कही। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सौरभ भारतीय के नेतृत्व में दलित मुस्लिम पिछड़ा भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप भार्गव मौजूद रहे। उन्होंने पार्टी का जनाधार बढ़ाने के साथ ही आपसी तालमेल के साथ काम करने की बात कही। कहा कि भाईचारा से बढ़कर कुछ नहीं है। इसलिए भाईचारा बनाकर चले। कार्यक्रम में विकास बाबू, अतुल वाल्मीकि, सुशील, दुर्गेश ,उमेश कुमारगौतम, नरेश पालवर्मा, हरीश कुमारगंगवार, अब्दुल सत्तार रजवी, चांद मियां सहित काफी लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।