8GB तक की रैम वाला धांसू फोन लाया Lava, बैटरी 5000mAh की, कीमत मात्र 6499 रुपये lava yuva star 2 featuring up to 8gb ram and 5000mah battery launched in india at just rupees 6499, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lava yuva star 2 featuring up to 8gb ram and 5000mah battery launched in india at just rupees 6499

8GB तक की रैम वाला धांसू फोन लाया Lava, बैटरी 5000mAh की, कीमत मात्र 6499 रुपये

लावा ने इंडियन मार्केट में अपने नए फोन युवा स्टार 2 को लॉन्च किया है। फोन की कीमत 6499 रुपये है। इस फोन में वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 8जीबी तक की रैम दी गई है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। इसमें आपको 13MP का मेन कैमरा मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on
8GB तक की रैम वाला धांसू फोन लाया Lava, बैटरी 5000mAh की, कीमत मात्र 6499 रुपये

लावा ने इंडियन मार्केट में अपने नए किफायती फोन Lava Yuva Star 2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल लॉन्च हुए युवा स्टार के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है। कंपनी इस फोन में 4जीबी रैम ऑफर कर रही है। फोन में 4जीबी वर्चुअल रैम भी दी गई है। इससे फोन की टोटल रैम 8जीबी तक की हो जाती है। 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 6,499 रुपये है।

फोन दो कलर ऑप्शन- रेडिएंट ब्लैक और स्पार्क्लिंग आइवरी में लॉन्च किया गया है। फोन की सेल रिटेल आउटलेट्स पर शुरू हो गई है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.75 इंच का एचडी+ LCD पैनल दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा 2.5D ग्लास वाला यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 4जीबी रियल और 4जीबी वर्चुअल रैम से लैस है। इससे फोन की टोटल रैम 8जीबी तक की हो जाती है। फोन की इंटरनल मेमरी 64जीबी की है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप इसे बढ़ा कर 512जीबी तक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:100W की चार्जिंग वाले वनप्लस फोन पर तगड़ा ऑफर, 3250 रुपये तक कम हुई कीमत

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में एक एआई कैमरा भी दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यह फोन ऑक्टा-कोर Unisoc प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:आइकू का एक और नया फोन, मिल सकती है 7000mAh की बैटरी, चार्जिंग 120W की

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर किया जा रहा है।यह फोन ऐंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।