Water Logging Issues Persist in Jammo West Tola Siwan Due to Poor Pipeline Work जामो में नल -जल का पाइप खराब होने से सड़क पर जल जमाव, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsWater Logging Issues Persist in Jammo West Tola Siwan Due to Poor Pipeline Work

जामो में नल -जल का पाइप खराब होने से सड़क पर जल जमाव

सीवान के गोरियाकोठी प्रखंड के जामो पश्चिम टोला में जल नल योजना के तहत घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य तो हुआ, लेकिन घटिया काम के कारण पानी सड़क पर गिर रहा है। इससे जलजमाव की समस्या बनी हुई है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 5 May 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on
जामो में नल -जल का पाइप खराब होने से सड़क पर जल जमाव

सीवान। गोरियाकोठी प्रखंड के जामो बाजार के जामो पश्चिम टोला वार्ड नंबर चार और 5 में सड़क पर दिन भर गिरता रहता है। जल नल योजना का पानी सड़क पर बहने से हमेशा जल जमाव की समस्या बनी रहती है। बताया जाता है पंचायत में हर घर जल नल के तहत तो काम हो गया है लेकिन घटिया किस्म के काम होने से घर तक पहुंचने वाला पानी सड़क पर हमेशा गिर रहा है। इससे सड़क पर हमेशा जलजमाव की समस्या बनी रहती है। जलजमाव की समस्या से से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। हमेशा पानी सड़क पर गिरने से सड़क भी जल्दी खराब हो रही है।

स्थानीय लोग इस विषय पर जब पंचायत प्रतिनिधि से बात करते है वे आश्वाशन देते हैं, जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। कुछ लोगों का कहना है सड़क पर पानी गिर रहा है लेकिन नाला जाम हो जाने से पानी का निकासी भी नहीं होता है। स्थानीय मंटू गुप्ता, इशहाक मियां, कौशर अली, रवीश शिवानी, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, संतोष प्रसाद, आदि ने जल्द ही इसकी मरम्मत कराने का आग्रह प्रखंड विकास पदाधिकारी से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।