अररिया : पुलिस की विशेष टीम की छापेमारी में लड़की बरामद, अन्य की तलाश जारी
फारबिसगंज में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के निर्देश पर विशेष छापेमारी टीम ने एक लड़की को बरामद किया। थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पीड़िता का चिकित्सीय जांच और...

फारबिसगंज, एक संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय रेफरल रोड, रामपुर पंचायत उत्तर वार्ड तीन में पुलिस की विशेष छापेमारी टीम ने लड़की को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक कुमारी बबिता,आदित्य किरण, राजनंदनी सिंहा,प्रीति कुमारी,अमित राज,आकाश कुमार के साथ सशस्त्र बल शामिल थे। विशेष छापेमारी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त लड़की को बरामद किया गया एवं पीड़िता को बरामद करने के उपरांत उसका चिकित्सीय जांच एवं माननीय न्यायालय में बयान कराया जा रहा है। घटना में शामिल सभी अभियुक्त को चिह्नित कर नामजद प्राथमिकी फारबिसगंज थाना में दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ हीं पीड़िता के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर अन्य लड़कियों की बरामदगी के लिए भी छापेमारी जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।