Woman Accuses Youths of Assaulting Husband and Brother in Rudrapur घर के सामने आकर मारपीट करने का आरोप, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsWoman Accuses Youths of Assaulting Husband and Brother in Rudrapur

घर के सामने आकर मारपीट करने का आरोप

रुद्रपुर में एक महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ युवकों ने उसके पति और भाई के साथ मारपीट की। घटना 3 मई की रात को हुई जब उसका भाई बाहर खड़ा था। हमलावरों ने पहले गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडे से हमला किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 5 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
घर के सामने आकर मारपीट करने का आरोप

रुद्रपुर, संवाददाता। एक महिला ने कुछ युवकों पर घर से सामने आकर पति और भाई से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। लोहिया नगर ट्रांजिट कैंप निवासी रीना पत्नी जसवंत ने बताया कि 3 मई रात साढ़े दस बजे उनका भाई राम रतन अपने घर के बाहर खड़ा होकर अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान वहां पर छोटा हाथी वाहन आया। वहीं वाहन से 4 लोग आए और उनके भाई से गाली-गलौज कर थप्पड़ मारा दिया। शोर शराबा सुनकर उनके पति बाहर आए और उनको समझाने की कोशिश करने लगे।

आरोप है कि इस पर उन्होंने उनके पति के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने उनका बीच बचाव किया। पीड़िता ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी ने बताया कि मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।