अररिया : राजद नेता ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को किया पोट्रेट भेंट
फारबिसगंज में राष्ट्रीय जनता दल की रैली में तेजस्वी यादव को एक पोट्रेट भेंट किया गया। इस अवसर पर कहा गया कि तेजस्वी यादव अब बिहार में समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। राजद ने...

फारबिसगंज, एक संवाददाता। पटना के मिलर हाई स्कूल में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित अतिपिछड़ा जगाओ- तेजस्वी सरकार बनाओ रैली में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह राजद युवा नेता मंडल अविनाश आनन्द ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पोट्रेट भेंट की। इस मौके पर जन-जन का संकल्प महानायक ही बिहार का विकल्प के साथ जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर, लालू यादव के तस्वीर के बीच युवा महानायक तेजस्वी यादव की उभरता तस्वीर लगा यह पोट्रेट कह रहा है कि बिहार का आगामी समाजवादी विचार धारा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब तेजस्वी के कंधों पर है।
कहा कि अब समय आ गया है, हमें अपने समाजवादी घर में वापस आने की। जो सम्मान अतिपिछड़ा समाज को राष्ट्रीय जनता दल ने दिया,चाहे वह राजनीतिक हिस्सेदारी,प्रशासनिक हिस्सेदारी में उनके संख्या के हिसाब से भागीदार बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।