Nepal Parliament Urges Government to Investigate Death of Nepali Student in India विदेश ::: नेपाली संसद ने सरकार को भारत से बातचीत आगे बढ़ाने का निर्देश दिया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNepal Parliament Urges Government to Investigate Death of Nepali Student in India

विदेश ::: नेपाली संसद ने सरकार को भारत से बातचीत आगे बढ़ाने का निर्देश दिया

शब्द : 184 ----------- -नेपाली छात्रा की मौत का मामला काठमांडू, एजेंसी नेपाल

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
विदेश ::: नेपाली संसद ने सरकार को भारत से बातचीत आगे बढ़ाने का निर्देश दिया

शब्द : 184 ----------- -नेपाली छात्रा की मौत का मामला काठमांडू, एजेंसी नेपाल की संसद ने सरकार को नेपाली छात्रा की मौत के मामले में भारत से बातचीत आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। नेपाल की दो छात्राओं की इस साल ओडिशा के एक संस्थान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। प्रतिनिधि सभा के स्पीकर देवराज घिमिरे ने यह निर्देश जारी किए। जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं की मौत का मुद्दा सदन के आपातकालीन सत्र में उठाया था और सरकार से इस दिशा में कदम उठाने की मांग की थी। घिमिरे ने कहा कि अपने उज्जवल भविष्य को लेकर विदेश जाने वाली छात्रा की मौत हो जाना एक गंभीर विषय है।

छात्रा प्रिंसा की मौत के मामले में सरकार भारतीय अधिकारियों के साथ कूटनीतिक पहल के जरिए सच्चाई का पता लगाए। उन्होंने सरकार से नेपाली छात्रों की विदेश में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दीर्घकालिक कदम उठाने की मांग भी की। नेपाली छात्रा की 1 मई को ओडिशा के केआईआईटी संस्थान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इससे पहले फरवरी में भी इसी संस्थान में एक अन्य नेपाली छात्रा भी मृत पाई गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।