अप्रैल में सालाना आधार पर वाहनों की बिक्री तीन फीसदी बढ़ी
- वाहनों की बिक्री में मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से नीचे

घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री बीते महीने (अप्रैल) में सालाना आधार पर 2.95 बढ़ गई है। बीते महीने के आधार पर देखा जाए तो बिक्री में 7.57 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की तरफ से जारी आंकड़ों के हिसाब से कुल वाहन बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से नीते आ गई है। अप्रैल में मारुति की हिस्सेदारी घटकर 39.44 प्रतिशत रह गई है जो बीते वर्ष की समान अवधि में 40.39 प्रतिशत थी। मारुति ने बीते महीने 138021 वाहन बेचे है। यात्री वाहनों में महिंद्रा एंड महिंद्रा की हिस्सेदारी 13.83 प्रतिशत हो गई है जो बीते वर्ष की समान अवधि (अप्रैल 2024) में 11.23 प्रतिशत रही थी।
उसके बाद टाटा और फिर हुंडई के वाहनों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। फाडा के अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर का कहना है कि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत अच्छी रही है। सभी श्रेणी के वाहनों को देखा जाए तो खुदरा बिक्री में करीब तीन फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। व्यावसायिक वाहनों को छोड़कर अन्य सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई है। व्यावसायिक वाहनों में सालाना आधार पर करीब दो फीसदी की गिरावट आई है। टैरिफ और शेयर बाजार को लेकर लोगों की चिंताए कम हुई हैं। ग्रामीण बाजार में अच्छी तेजी देखी गई है। कंपनियों द्वारा नए मॉडल पेश किए जाने से मांग बढ़ी है। मई में फसल चक्र पूरा हो रहा है। अच्छी फसल होने और उचित मूल्य मिलने से वाहन बाजार में तेजी की उम्मीद है। घरेलू यात्री वाहन (पीवी) की कुल खुदरा बिक्री 349939 इकाई रही, जो अप्रैल 2024 में 344594 इकाई थी। इस तरह सालाना आधार पर 1.55 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ------------ श्रेणी के हिसाब से वाहनों की बिक्री में उछाल श्रेणी वृद्धि (प्रतिशत में) दो पहिया 2.25 तीन पहिया 24.5 यात्री वाहन 1.5 ----------- कुल वाहनों की बिक्री अप्रैल 25 मार्च 25 अप्रैल 24 मासिक आधार प्रतिशत सालाना आधार प्रतिशत 2287952 2126988 2222463 7.57 2.95
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।