गेहूं खरीदारी इनपुट सीवान:
सीवान में गेहूं खरीदारी की प्रक्रिया एक महीने से अधिक समय से रुकी हुई है। बिचौलियों की सक्रियता और सहकारिता विभाग की निष्क्रियता के कारण केवल 121.165 एमटी गेहूं की खरीदारी हुई है। किसान सरकारी खरीद के...

सीवान: गेहूं खरीदारी के एक माह से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी सौ से अब तक हजार एमटी में सीवान जिला नहीं पहुंच सका है। इसके पीछे बिचौलियों की सक्रीयता, फ्लावर मिल की संख्या बढ़ना और सहकारिता विभाग की निष्क्रीयता साफ-साफ दिख रही है। क्योंकि धान की अपेक्षा शुरू से ही जिले में गेहूं खरीदारी में पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षों के साथ-साथ सहकारिता विभाग के अधिकारियों की रुचि कम दिखती है। इसके चलते खरीदारी में जिला पीछे रह जाता है। बता दें कि जिले में 242 पैक्स व 15 व्यापार मंडल का चयन गेहूं खरीद के लिए सहकारिता विभाग ने चयन किया है।
इसमें 37 किसानों से अब तक 121.165 एमटी गेहूं की खरीदारी हुई है। जबकि भारतीय खाद्य निगम ने मात्र 4 क्रय केंद्र से ही जिले में 120.960 एमटी गेहूं की खरीदारी कर लिया है। बिचौलिया किसानों को गेहूं की नगद भुगतान उनके घर और खलिहान में कर फ्लावर मिलों में पहुंचाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। किसान सरकारी स्तर पर गेहूं बेच कर भुगतान के लिए चक्कर काटना नहीं चाह रहे हैं न कागजात के पचड़े में पड़ना चाह रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।