संविदा कर्मियों को नियम विरूद्ध हटाने का लगाया आरोप
Rampur News - विद्युत संविदा मजदूर संगठन की बैठक में कंपनी पर आरोप लगाया गया कि उसने 55 वर्ष से अधिक आयु के 20 संविदा कर्मियों को हटाया है। पिछले चार वर्षों में कई संविदा कर्मियों की मृत्यु हुई, लेकिन उनके परिवारों...

विद्युत संविदा मजदूर संगठन की मासिक बैठक का आयोजन पुराना पॉवर हाउस स्थित यूनियन कार्यालय किया गया। जिसमें कंपनी द्वारा संविदा कर्मियों को नियम विरूद्ध हटाने का आरोप लगाया गया। केन्द्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष सै. शुएब हसन ने कहा कि कंपनी द्वारा 55 वर्ष से अधिक आयु के 20 संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त की जा चुकी है, इसके अतरिक्त 40 संविदाकर्मी जो एसएसओ का कार्य कर रहे थे,उनको भी हटया जा चुका है। कहा कि बीते चार वर्षों में लगभग 20 संविदा के साथियों की विभाग में कार्य करते हुए मृत्यु हो गई है, परन्तु अभी तक ठेकेदारों द्वारा संविदा साथियों के आश्रितों को न तो क्लैम दिया गया है और ना ही उनके बच्चों को पेंन्शन दिलाई गई है।
फरहान खां ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी मोटी रकम लेकर नए संविदा कर्मियों को रखना चाहते हैं। इस दौरान अहमद नवाज खां,समी अंजुम,आरके पांडेय,आसिफ हसन,महफूज हसन, फलजे अहमद, रिजवान खां,नादिर कमाल, असलम खां, रामसिंह,जुल्फेकार मियां, पातिराम, राम गोपाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।