24 घंटे में किया जाए किसानों का भुगतान
Kannauj News - छिबरामऊ में जिलाधिकारी ने निगम मंडी के गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र प्रभारी से जानकारी लेने के बाद किसानों का भुगतान 24 घंटे में करने के निर्देश दिए। अब तक 25 किसानों से 1304...

छिबरामऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी ने निगम मंडी स्थित विपणन शाखा के गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र प्रभारी से जानकारी लेने के बाद निर्देश दिए कि किसानों का भुगतान 24 घंटे के अंदर कर दिया जाए। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री दोपहर बाद निगम मंडी पहुंचे। वहां उन्होंने विपणन विभाग के गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी कृष्णगोपाल से जानकारी ली। केंद्र प्रभारी ने बताया कि दो मई तक 25 किसानों से 1304 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसमें 22 किसानों का भुगतान भी कर दिया गया है। शेष तीन किसानों के भुगतान को लेकर डीएम ने 24 घंटे के अंदर उनका भुगतान कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि किसान अन्नदाता है। किसानों से गेहूं खरीद हेतु गांव-गांव संपर्क किया जाए। गेहूं खरीद को बढ़ाया जाए। कोई भी किसान गेहूं विक्रय से वंचित न रहे। किसानों के साथ मधुर संबंध रखते हुए गेहूं की खरीद की जाए। क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने और पेयजल की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस अर्पित कुमार, एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।