Now not here and there why Nitish speak again and again BJP told reason attack on Tejashwi अब इधर उधर नहीं, बार-बार क्यों बोलते हैं नीतीश; बीजेपी ने बताया कारण; तेजस्वी को लपेटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNow not here and there why Nitish speak again and again BJP told reason attack on Tejashwi

अब इधर उधर नहीं, बार-बार क्यों बोलते हैं नीतीश; बीजेपी ने बताया कारण; तेजस्वी को लपेटा

नीतीश कुमार बार बार कहते हैं कि अब एनडीए को छोड़कर इधर उधर नहीं जाएंगे। विपक्ष के तंज पर बीजेपी ने सीएम का बचाव किया है और इसका कारण भी बताया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
अब इधर उधर नहीं, बार-बार क्यों बोलते हैं नीतीश; बीजेपी ने बताया कारण; तेजस्वी को लपेटा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अधिकांश भाषणों में यह कहते आ रहे हैं कि अब इधर उधर नहीं जाएंगे। एनडी के साथ रहेंगे और बिहार की जनता के लिए काम करेंगे। तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के नेता सीएम के इस बयान पर तंज कसते हैं। भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने नीतीश कुमार के बार बार बोलने का कारण बताया है। पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे बिहार के विकास के प्रति नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता करार दिया है और उनके बयान का स्वागत किया है।

रविवार को पटना के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलो इंडिया स्पोर्ट्स इवेंट 2025 का भव्य उद्घाटन किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस समारोह में डिजिटली शिकरत की तो सीएम नीतीश कुमार फिजिकली मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार सरकार ने शुरू से ही खेल के विकास को अपनी प्राथमिकता में रखा है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बिहार के खिलाड़ियों को पदक जीतने पर सीधे सरकारी नौकरी दी जा रही है। अब-तक 367 खिलाड़ियों को नौकरी दी।

ये भी पढ़ें:48 घंटे में दूसरी बार बोले सीएम नीतीश- अब इधर-उधर नहीं; राजद ने पूछा यह सवाल

अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने फिर कहा कि अब इधर उधर नहीं जाएंगे। अब हमेशा एनडीए में ही रहेंगें। यह भी बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री इन्हीं लोगों ने बनाया। इस पर विपक्ष कुछ बोले इससे पहले ही बीजेपी सीएम के बचाव में उतर गयी। पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने मोर्चा थाम लिया है।

ये भी पढ़ें:प्रगति यात्रा पर नीतीश ने मुजफ्फरपुर को दी बड़ी सौगात, बोले- अब इधर-उधर नहीं

नीरज कुमार ने कहा कि सीएम का यह बयान ना सिर्फ एनडीए के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है बल्कि बिहार के विकास के लिए उनकी समर्पन की भावना का भी द्योतक है। सीएम जब भी उधर(लालू यादव, कांग्रेस के साथ) जाते हैं, वे लोग बिहार को लूटने लगते हैं। सीएम इस बात से चिंतित रहते हैं। एनडीए की पहचान भी यही है, विकास और सुसाशन। इसलिए सीएम का यह बयान स्वागत योग्य है। नीतीश कुमार पहले भी कई बार इधर उधर नहीं जाने की बात कह चुके हैं।