Grand Pran Pratishtha Ceremony at New Temples in Ara Bihar मनोकामना हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ले जलभरी, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsGrand Pran Pratishtha Ceremony at New Temples in Ara Bihar

मनोकामना हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ले जलभरी

फोटो 9 : आरा के चंदवा स्थित रामनगर में नवनिर्मित महाकाली, महादेव, राधाकृष्ण व हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को निकाली गयी जलभरी में शामिल श्रद्धालु

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 5 May 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
मनोकामना हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ले जलभरी

आरा, हिप्र.। शहर के चंदवा स्थित रामनगर में नवनिर्मित महाकाली, महादेव, राधाकृष्ण व हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले सोमवार को जलभरी यात्रा निकाली गयी। जलभरी में गाजे-बाजे के साथ महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। छह से आठ मई तक बैकुंठनाथ स्वामी महाराज की ओर से श्रीमद्भागवतकथा होगी। नौ मई को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति व भंडारा का आयोजन किया जायेगा। साथ ही इसी दिन लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन व प्रवचन होगा। महायज्ञ की सफलता को ले अध्यक्ष रामानंद ओझा, सचिव सत्येंद्र मिश्रा, सूर्यमणि तिवारी, सोनू पांडेय, शशि पांडेय, रविंद्र तिवारी, अशोक मिश्रा, अंजनी कुमार मिश्रा, गणेश सिंह, दिनेश सिंह, रवींद्र मिश्रा, हरेराम मिश्रा, पंचानंद मिश्रा और पुजारी संतोष कुमार तिवारी जुटे हैं।

गड़हनी : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मासिक समीक्षा बैठक गड़हनी, एक संवाददाता। स्थानीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गड़हनी में मासिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में आशा का सर्वे किये गये रजिस्टर का सत्यापन किया गया। गैर संचारी रोग संबंधित 30 वर्ष से ऊपर सभी लाभार्थियों का सी बैक फॉर्म भरने हेतु ट्रेनिंग दी गई। साथ ही परिवार नियोजन सामग्रियों का बितरण करने हेतु अफ़ पी एल एम आई एस पोर्टल पर सभी आशा को प्रशिक्षण दिया गया। पोर्टल द्वारा ही आशा को परिवार नियोजन कंडोम, छाया, माला एन, ई सी पी, प्रैग्नेंसी टेस्ट किट का वितरण भी लाभार्थियों को किया गया है और आगे भी किया जाएगा। प्रतिदिन आशा को अपने अधिकार क्षेत्र में धूमकर सभी लाभार्थियों को ये किट वितरण करना है। ट्रेनिंग बीसीएम प्रकाश कुमार रजक, डब्ल्यू एचओ मॉनिटर इंद्रेश सिंह के द्वारा दिया गया। इस मौके पर सीएचओ मनीषा कुमारी, आशा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।