आरडीएस में नये कर्मचारी संघ का गठन
मुजफ्फरपुर में रामदयालु सिंह महाविद्यालय में शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की आमसभा हुई। महासंघ के आदेश के अनुसार नए संघ का गठन किया गया। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की समस्याओं पर महासंघ के महामंत्री से...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामदयालु सिंह महाविद्यालय में सोमवार को शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की आमसभा हुई। महासंघ के आदेश के आलोक में नए संघ का गठन किया गया। बैठक में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों द्वारा उठाए गए विभिन्न समस्याओं पर बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ पटना के महामंत्री ब्रज किशोर सिंह से मोबाइल पर बातचीत की गई। नए संघ का गठन आमसभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा आम सहमति से किया गया, जिसमें पंकज भूषण संरक्षक, रामनाथ सिंह अध्यक्ष, नीतीश कुमार व सोनेलाल राय उपाध्यक्ष, धीरज कुमार सचिव, राजकुमार व रविशंकर कुमार संयुक्त सचिव, सोनी वर्मा कोषाध्यक्ष, निधि कुमारी अंकेक्षक, राजेश कुमार गोल्टू मीडिया प्रभारी बनाये गये।
कार्यकारिणी सदस्यों में राहुल कुमार, रुपेश कुमार, अमित कुमार पांडे, चंदन कुमार, उज्ज्वल कुमार, अशोक कुमार, अलका कुमारी, वीणा कुमारी, दीपक कुमार, विजय तिवारी और अमरेंद्र कुमार शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।