Awareness Program on PM Vishwakarma Yojana Held in Jagdishpur पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए जागरूकता अभियान , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsAwareness Program on PM Vishwakarma Yojana Held in Jagdishpur

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए जागरूकता अभियान

जगदीशपुर। गदीशपुर के नयका टोला में उद्योग विभाग और जन विकास क्रांति के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 5 May 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए जागरूकता अभियान

जगदीशपुर। निज संवाददाता जगदीशपुर के नयका टोला में उद्योग विभाग और जन विकास क्रांति के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्थानीय कारीगरों की भागीदारी उत्साहजनक रही। उद्योग महाप्रबंधक मधु कुमारी ने कहा कि आज के समय में कारीगरों को अपने हुनर को बाजार की मांग के अनुरूप अपग्रेड करना अत्यंत आवश्यक है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना इसी दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। योजना के तहत पंजीकृत कारीगरों को प्रमाण पत्र, ₹15 हजार तक के आधुनिक उपकरण/मशीन की सहायता और प्रथम बार एक लाख रुपये तक का ऋण भी प्रदान किया जा रहा है।

जन विकास क्रांति के महासचिव डॉ. हिमराज सिंह ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से जन विकास क्रांति की ओर स भोजपुरिया क्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का गठन किया गया है। इसका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर गैर कृषि क्षेत्र में कार्यरत कारीगरों की आय में वृद्धि करना है। कारीगर इस कंपनी से जुड़कर अपने उत्पादों को आधुनिक बाजार की मांग के अनुरूप तैयार कर सीधे बाजार में बेच सकते हैं। मौके पर उद्योग विभाग के अखिलेश कुमार, कुमारी स्नेहा सिंह, विकास चौधरी, रामबचन सिंह, बक्शी विमलेश, मो. जावेद, धनजी सिंह, अभिषेक कुमार गंगा राम सहित कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।