कॉन्टेंट के लिए इस हद तक गिर गए...,लाफ्टर शेफ्स 2 में अभिनव अरोड़ा के पैरों में गिरा ये कंटेस्टेंट, देखकर भड़के लोग
लाफ्टर शेफ्स 2' में इस बार भी पहले सीजन में पहले सीजन के कुछ कंटेस्टेंट जैसे करण कुंद्रा, रीम शेख, निया शर्मा और अली गोनी की वापसी हुई है। इसके अलावा शो पर समय-समय पर मेहमानों को भी बुलाया जा रहा है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मेकर्स ने फैंस को नाराज कर दिया है।

कलर्स चैनल पर आने वाला फेमस कुकिंग रिएलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' का दूसरा सीजन काफी चर्चा में बना हुआ है। ये शो कुकिंग के साथ कॉमेडी का भी खूब तड़का लगा रहा है। इस शो में टीवी के कई जाने माने स्टार्स नजर आ रहे हैं। 'लाफ्टर शेफ्स 2' में इस बार भी पहले सीजन में पहले सीजन के कुछ कंटेस्टेंट जैसे करण कुंद्रा, रीम शेख, निया शर्मा और अली गोनी की वापसी हुई है। इसके अलावा शो पर समय-समय पर मेहमानों को भी बुलाया जा रहा है और यहां तक कि कुछ स्टार्स अपनी फिल्मों का प्रचार करने भी आते हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मेकर्स ने फैंस को नाराज कर दिया है। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें 'बाल संत' के नाम से फेमस अभिनव अरोड़ा को देखकर फैंस इतने भड़क गए कि मेकर्स और कंटेस्टेंट को खरी खोटी सुना रहे हैं।
'बाल संत' अभिनव की शो में होगी एंट्री
'लाफ्टर शेफ्स 2' का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में 'बाल संत' के नाम से फेमस अभिनव अरोड़ा की धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है। शो में धार्मिक कॉन्टेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा मेहमान बनकर आएंगे। वीडियो में अभिनव को देखते ही होस्ट भारत सिंह कहती हैं, 'सोशल मीडिया के वायरल सेंसेशन अभिनव अरोड़ा का वेलकम है।'
पैरों में गिरा ये कंटेस्टेंट
अभिनव अरोड़ा को देखते ही सभी उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े नजर आए। वहीं, समर्थ जुरैल उनके पैरों में गिरकर उन्हें दंडवत प्रणाम करते नजर आए। ऐसे में राहुल वैद्य उनसे बोलते हैं, 'मैं अपका उनके बहुत बड़े फैन हूं।' फिर कृष्णा अभिषेक मजेदार अंदाज में कहते हैं, 'अपना ही डायलॉग बोले...' इसके बाद अभिनव कहते हैं, 'मुझे फड़क नहीं पड़ता...।' सभी अभिनव को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
लोगों का फूटा गुस्सा
अभिनव अरोड़ा को 'लाफ्टर शेफ्स 2' में देखकर फैंस का पारा चढ़ा हुआ है। इस प्रोमो पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'इसे क्यों बुला लिया?' एक दूसरा लिखता है, 'ये लाफ्टर शेफ्स के लोग कॉन्टेंट के लिए इस हद तक गिर गए हैं।' एक ने कहा, 'लाफ्टर शेफ्स का लेवल इतना लो कैसे हो गया।' एक ने लिखता है, 'ये कहां से गुरु जी लगता है।' एक ने लिखा, 'बस यही काम नहीं करना था लाफ्ट शेफ टीम, अच्छा खासा चल रहा है शो क्यों खराब करने में लगे हो।' ऐसे कई और कमेंट इस प्रोमो पर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।