वक्फ बोर्ड बिल संशोधन से होगा मुसलमानों का फायदा
Agra News - शमसाबाद में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान का आयोजन किया गया। वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि यह बिल मुस्लिम व गरीब लोगों के लिए फायदेमंद है। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर...

शमसाबाद में सोमवार को वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल मुस्लिम व गरीब लोगों के लिए लाभदायक है। नगर पालिका चैयरमैन ओमकरन के कार्यालय पर वक्फ सुधार जनजागरण अभियान का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। दुर्गविजय सिंह शाक्य क्षेत्रीय अध्यक्ष व गुलाम मोहम्मद निदेशक उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम मुख्य अतिथि रहे। गुलाम मोहम्मद ने कहा कि सरकार ने वक्फ बोर्ड में जो संशोधन किया है वो गरीब व आम आदमी के फायदे के लिए है। मुसलमानों को लाभ मिलेगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, विधायक छोटे लाल वर्मा, अवनीश कांत गुप्ता, सत्यप्रकाश लोधी कार्यक्रम संयोजक, रामकुमार शर्मा, राकेश कुशवाह, संदीप गुप्ता, पदम सिंह, शिवकुमार प्रमुख, अंसार पहलवान, टिन्ना कुरैशी, वकील कुरैशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।