कृषि कनेक्शन : आज से जून के अंत तक पंचायतों में लगेगा कैंप
-भोजपुर के किसानों को कृषि कनेक्शन देने को लेकर बिजली विभाग की पहल, भोजपुर के किसानों को सुविधा के लिए बिजली विभाग की पहल

-भोजपुर के किसानों को कृषि कनेक्शन देने को लेकर बिजली विभाग की पहल आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के किसानों को कृषि कनेक्शन देने को लेकर बिजली विभाग की ओर से पंचायत स्तर पर कैंप लगाया जायेगा। कैंप का आयोजन आज छह मई से शुरू होगा और जून माह के अंत तक प्रत्येक प्रखंड में कार्यदिवस के दिन और पंचायत स्तर पर दो दिन कृषि कनेक्शन के लिए कैंप का आयोजन किया जायेगा। आरा विद्युत कार्यपालक अभियंता अमरेन्द्र कुमार के अनुसार किसानों को अब सिंचाई कार्य के लिए कृषि कनेक्शन लेना और आसान हो गया है। कृषक सुविधा एप, विभागीय वेबसाइट व नजदीकी विद्युत कार्यालय से संपर्क कर कृषि कार्य को लेकर बिजली कनेक्शन ले सकते हैं।
आवेदकों को सुविधा के अनुसार प्रत्येक पंचायत में शिविर का आयोजन करने को लेकर मुख्यालय की ओर से निर्णय लिया गया है। पंचायत स्तर पर सरकार भवनों में कृषि कनेक्शन को शिविर लगाये जायेंगे। कैंप में यह प्रयास रहेगा कि स्थल पर ही अधिकतर आवेदन प्राप्त कर लिया जाये। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार विद्युत विनियामक आयोग की ओर से सिंचाई कार्य की दर 6.74 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से इसके लिए 6.19 रुपये प्रति यूनिट की दर से अनुदान दिया जा रहा है। कृषि कनेक्शन पर राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले अनुदान के चलते किसानों को सिंचाई कार्य के लिए बिजली महज 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है। किसान कृषि कार्य हेतु नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए पहचान पत्र, आवासीय पहचान के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड के अलावा जमीन से जुड़े कागज समर्पित करना आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।