विधायक ने पुल निर्माण की रखी आधारशिला
सोमवार को विधायक रामसूरत राय ने मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के बसुआ में लखनदेई नदी और सुंदरखौली में पुल निर्माण की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि 520 करोड़ की लागत से बागमती तटबंध पर सड़क का निर्माण...

औराई। मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के बसुआ में सोमवार को विधायक रामसूरत राय ने लखनदेई नदी और सुंदरखौली में पुल निर्माण की आधारशिला रखी। सुंदरखौली मध्य विद्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि 520 करोड़ की लागत से बागमती तटबंध उत्तरी व दक्षिणी दोनों तटबंध पर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। औराई गरहां पथ निर्माण के लिए इसी माह टेंडर की प्रक्रिया होगी। मोदी और नीतीश सरकार देश व राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रोशन शर्मा, संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिओम कुमार, वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो, अजय महतो, पवन पटेल, संजय मानव, सेवानिवृत्त डीएसपी रामकिंकर राय, अशोक साह, शोभेंद्र सिंह, संजय ठाकुर शिशिर झा, उपप्रमुख पप्पू साह, रणजीत कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।