भोजपुर में चल रही अवैध आरा मशीनों को बंद कराने की मांग
आरा के बड़ी मठिया परिसर में काष्ठ आधारित उद्योग कल्याण समिति की बैठक हुई। अध्यक्ष योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में प्रस्ताव पारित किया गया कि अवैध आरा मशीनों को वन विभाग बंद करे। समिति ने समस्याओं को...

आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के बड़ी मठिया परिसर में सोमवार को काष्ठ आधारित उद्योग कल्याण समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने की। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि जिले में अवैध तरीके से चल रही आरा मशीनों को वन विभाग बंद कराये। काष्ठ उद्योग से जुड़े आरा मिल व्यवसायियों की समस्याओं से अवगत कराने के लिए जिला समिति के पदाधिकारी पंचायती राज मंत्री सह भोजपुर के जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन प्रभारी केदारनाथ गुप्ता से मिल अपनी मांगों को सौंपने का निर्णय किया गया। समिति के राज्य सचिव बीके शर्मा के नेतृत्व में भोजपुर के वन प्रमंडल पदाधिकारी से मिलकर समस्याओं को अवगत करायेंगे।
मौके पर रामाशीष गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह, सचिव विजय शर्मा, कोषाध्यक्ष बुची सिंह, सह सचिव प्रमोद सिंह, चंद्रशेखर पांडेय सहित अन्य काष्ठ व्यवसायी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।