एनसीसी कैंप के निरीक्षण को पहुंचे मेजर जनरल
मुजफ्फरपुर के तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन में 29 अप्रैल से चल रहे एनसीसी 32 बिहार बटालियन कैंप का निरीक्षण मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज और ब्रिगेडियर नील कमल ने किया। कैंप कमांडेंट कर्नल केके मिश्रा...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन परिसर में विगत 29 अप्रैल से शुरू हुए दस दिनों के एनसीसी 32 बिहार बटालियन कैंप के निरीक्षण के लिए सोमवार को मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज पटना से पहुंचे। साथ में ब्रिगेडियर नील कमल भी थे। कैंप कमांडेंट कर्नल केके मिश्रा के साथ अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। कर्नल मिश्रा ने कैंप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कैंप में अभी पांच सौ छात्र- छात्राओं की उपस्थिति है। महाविद्यालय में 2023 के बाद से यह छठा कैंप है। महाविद्यालय के सचिव द्वारा महाविद्यालय तथा कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज तथा ब्रिगेडियर नीलकमल ने भविष्य में महाविद्यालय प्रबंधन एवं एनसीसी के सहयोग से कैंपस में सूटिंग रेंज बनाने की संभावना व्यक्त कर आगे भी कैंप लगाने की बात कही। प्राचार्य डॉ. शक्तिवान सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।