पुलिस ने 77 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया
-19 लोगों के खिलाफ की गई पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाईपुलिस ने 77 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कियापुलिस ने 77 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कियापुलिस ने 77

चम्पावत। पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान 77 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। जबकि 19 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट के तहत 4750 रुपये का चालान किया गया। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर चलाए गए अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 77 बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों, रेहड़ी, फल ठेली लगाने वाले व्यक्तियों, मजदूरों का सत्यापन किया गया। बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों का सत्यापन नही कराये जाने पर 19 व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम धारा 81 में चालानी कार्यवाही करते हुए 4750 रुपये का शुल्क वसूला गया। पुलिस टीम ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के लोगों को जागरुक करते हुए बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।