Panchayat By-Elections Results Announced Rani Devi Wins in Ekoni दोबारा हुई मतगणना में एक मत से जीते शिवशंकर , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPanchayat By-Elections Results Announced Rani Devi Wins in Ekoni

दोबारा हुई मतगणना में एक मत से जीते शिवशंकर

Gangapar News - कौंधियारा के एकौनी में रानी देवी, बड़गोहना कला से उग्रसेन और बकरावां से शिवशंकर बने

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 5 May 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
दोबारा हुई मतगणना में एक मत से जीते शिवशंकर

ग्राम पंचायत की खाली सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम सोमवार को मतों की गणना के बाद घोषित कर दिया गया। तीन ग्राम पंचायत में खाली ग्राम प्रधान पद के लिए पड़े मतों की गणना ब्लाकों में भारी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से शुरू हुई। विजय प्राप्त करने के बाद समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ एक दूसरे का बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जीत के बाद निर्वाचन अधिकारी ने नवनिर्वाचित प्रधानों को प्रमाण-पत्र दिया। यमुनापार के विकास खंड कौंधियारा के गांव एकौनी, बड़गोहना कला व बकरावा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के रिक्त पद के लिए हुए उप चुनाव की गहमागहमी के बीच मतगणना पूरी हो गई है।

गांव एकौनी से रानी देवी, बड़गोहना कला से उग्रसेन और बकरावां से शिवशंकर ने प्रधान पद के लिए चुनाव जीत लिया है। ग्राम प्रधान के पद के लिए हुए उपचुनाव में एकौनी की रानी देवी पत्नी अरविन्द कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चम्पा देवी को 29 वोट से पराजित किया। रानी देवी को 502 वोट वहीं प्रतिद्वंद्वी चंपा देवी को 475 मत प्राप्त हुआ। मतगणना के दौरान चम्पा देवी के समर्थकों ने ब्लॉक परिसर के बाहर काफी देर हंगामा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।