वरिष्ठ उप निरीक्षक और उप निरीक्षकों को दी नई तैनाती
Badaun News - बदायूं में, एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने कई प्रभारी निरीक्षकों और आरक्षियों के ट्रांसफर किए हैं। यह कदम कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाया गया है। बिल्सी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र...

बदायूं, संवाददाता। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने जिले के कई प्रभारी निरीक्षकों, उप निरीक्षकों और 32 मुख्य आरक्षियों व आरक्षियों के ट्रांसफर देर रात कर दिए हैं। यह कदम जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उठाया गया है। बिल्सी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर का ट्रांसफर कर उन्हें अपराध शाखा भेजा गया है, जबकि मुजरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को बिल्सी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ में तैनात गुड्डू सिंह यादव को प्रभारी निरीक्षक अपराध उझानी कोतवाली बनाया गया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार को सहसवान कोतवाली से ट्रांसफर कर मुजरिया थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
उप निरीक्षक जगबीर सिंह को बिसौली कोतवाली से ट्रांसफर कर न्यायालय सुरक्षा में तैनात किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात शिवकुमार को वरिष्ठ उप निरीक्षक के रूप में उझानी कोतवाली भेजा गया है। वहीं 112 पर तैनात मांगेराम का न्यायालय सुरक्षा में किया गया ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और पुलिस कार्यप्रणाली में गति लाने के लिए यह ट्रांसफर किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।