Garbage Pile Near Eidgah and Primary School Causes Trouble in Ghazipur विद्यालय और मस्जिद के पास लगा कूड़े का ढेर, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGarbage Pile Near Eidgah and Primary School Causes Trouble in Ghazipur

विद्यालय और मस्जिद के पास लगा कूड़े का ढेर

Ghazipur News - गाजीपुर के दिलदारनगर में ईदगाह और प्राइमरी स्कूल के पास कूड़े का अंबार लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। नमाज पढ़ने वालों और बच्चों को गंदगी से गुजरना पड़ता है। बारिश में स्थिति और खराब हो जाती...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 5 May 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय और मस्जिद के पास लगा कूड़े का ढेर

गाजीपुर (दिलदारनगर)। स्थानीय गांव के ईदगाह व प्राइमरी पाठशाला के समीप कूड़े का अंबार लगे रहने से लोगों को परेशानी हो रही है। मस्जिम में नमाज पढ़ने वालों के साथ ही स्कूल जाने वाल बच्चों को रोजाना गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। कूड़े से उठ रही दुर्गंध से लोगों का गुजरना में मुश्किल हो जाता है। लोगों ने इसको साफ सफाई करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। गांव के लोगों ने खण्ड विकास अधिकारी केके सिंह से कूड़े का निस्तारण करने की मांग किया है।

इस सम्बंध में दिलदारनगर गांव के सचिव पवन कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से जमानिया दिलदारनगर मार्ग पर गांव के पास एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर के लिए जमीन चिंहित हो गया है। शासन से फण्ड मिलने के बाद मशीन लगाकर कर कूड़ा निस्तारण कार्य शरू हो जायेगा।इसके लिए गांव से प्रस्ताव बनाकर ब्लाक के मध्य जिला में भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।