राहु एक मायावी ग्रह है। आने वाली 18 मई को राहु राशि बदल रहे हैं, ऐसे में राहु का प्रभाव सभी राशियों में बदलेगा। राहु अगर आपकी कुंडली में महादशा, अंतर्दशा आदि किसी भी तरह से मौजूद है, तो आपको राहु के एक्टिव होने के लक्षणों के बारे में जान लेना चाहिए और इसे शांत करने के उपाय करने चाहिए।
राहु अगर अच्छा है, तो यह आपको टॉप पर पहुंचा देगा, लेकिन अगर यह खराब है, तो ये आपको टेंशन देगा, मति भर्मित कर देगा। यह आपके दिमाग पर वार करता है। आप कल्पना में जीने लगते हैं। आलसी हो जाते हैं। आइए जानें किन कामों से राहु एक्टिव हो जाता है।
राहु से पीड़ित व्यक्ति शो ऑफ करता है, चाहे कपड़े हों, ज्वैलरी या फिर सोशल मीीडिया, वो खुद को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने की कोशिश करता है। इस तरह किसी ना किसी नशे का शिकार हो जाता है। उसे किसी ना किसी चीज की लत लग जाती है, जैसे मोबाइल गेम्स, सोशल मीडिया आदि। ये लोग हर समय विर्चुअल लाइफ में जीने लगते हैं। इसके लिए झूठ और धोखे का भी सहारा लेते हैं। राहु के एक्टिव होने का यह भी एक बड़ा संकेत है।
आपको बता दें कि राहु जिसकी कुंडली में सही स्थान में नहीं बैठा होता है, ऐसे व्यक्ति वास्तविकता से दूर होकर सिर्फ बेकार की बातों को सोचता है, एक तरह से वो कल्पनाओं में जीता है। वह कल्पना जगत में ऐसा फंसता है कि वास्तविकता से दूर होकर सभी मौके गवां बैठता है। इसलिए जो है उसे स्वीकारें।
मति भ्रम से बचने के लिए योग और मेडिटेशन करें और भगवान भैरव के मंदिर में दीप जलाएं। हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी राहु ठीक होता है।
राहु को शांत करने के लिए भगवान शिव की पूजा करें। भगवान शिव को रोज जल अर्पित करने आपको राहु को शांत करने में मदद मिलेगी। हमेशा सच बोलें और किसी को धोखा ना दें, ईमानदार रहें। --------डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।